अव्वल रहे विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

0
178

हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित श्री गुरु नानक खालसा पीजी महाविद्यालय में एमए और एमएससी में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं के सम्मान में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों की ओर से एमए जियोग्राफी, एमए अंग्रेजी, एमए पंजाबी, एमएससी कम्प्यूटर, एमएससी गणित में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल कर अपना, अपने माता-पिता व संस्था का नाम रोशन करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य बलदेव सिंह, चेयरमैन अंग्रेज सिंह भुल्लर, निर्देशक मलकीत सिंह मान, मुख्य अतिथि गुरलीन कौर ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हनुमानगढ़ जिले का एकमात्र श्री गुरु नानक खालसा पीजी महाविद्यालय सर्वश्रेष्ठ है। हर साल वरीयता सूची में श्री गुरु नानक खालसा पीजी महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं परचम लहराते रहे हैं। इस साल भी छात्र-छात्राओं ने कॉलेज का नाम रोशन कर एक अनूठा उदाहरण दिया है। प्राचार्य बलदेव सिंह ने बताया कि आज के समय में छात्र-छात्राएं जिस तरह से पढ़ाई में मन लगाकर अव्वल स्थान हासिल कर रहे हैं। आगे आकर यही देश का भविष्य बनाएंगे। मुख्य अतिथि गुरलीन कौर ने कहा कि विदेशों के साथ अब राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के बच्चे भी अपना अनूठा प्रदर्शन कर रहे हैं। बच्चे तन-मन-धन से शिक्षा की तरफ बढ़ें और अपने देश का नाम रोशन करें। वे भी एक दिन आईएएस-आईपीएस बन सकते हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।