सोशल मीडिया ने लोगों को अपनी बात कहने का एक खुला मंच दिया। यहां विवाद है तो समर्थन भी। यह साल भी कुछ ऐसा ही रहा जहां कुछ फेक न्यूज और तस्वीरों ने देशभर में दंगे करवाएं तो कुछ अच्छे कैंपेन ने दुनियाभर के लोगों को एकजुट होने का मौका भी दिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इतना बड़ा है कि 365 दिनों को समेटन पाना काफी हद तक नामुमकिन-सा है लेकिन फिर भी हम आपके लिए सोशल गलियारों से कुछ खट्टी-मीठी यादों को समटे कर लाए है..
गुरमेहर कौर कैंपन-
दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज में एक सेमिनार को लेकर दो छात्र संगठनों के विवाद के बीच दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा ने आरोप लगाया था कि ABVP के विरोध में आवाज़ उठाने पर उसे सोशल मीडिया पर रेप की धमकी मिल रही है। इस हिंसा के खिलाफ कॉलेज छात्रा और करगिल युद्ध में शहीद भारतीय सेना के कैप्टन मंदीप सिंह की बेटी गुरमेहर ने एबीवीपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जिसके बाद ये मामला और विवादित हो गया। गुलमेहर का साथ और भी लड़कियों ने दिया और हाथ में बैनर लेकर सामने आईं कि वे एबीवीपी से नहीं डरती हैं। इसके बाद गुरमेहर को जान से मारने से लेकर बलात्कार की धमकियां दी जाने लगीं। बता दें ये सोशल कैंपन हैशटैग #StudentsAgainstABVP” महीनेभर से ज्यादा ट्रेंड में रहा।
‘नो योर लेमन्स‘ कैंपेन-
साल 2003 में ‘नो योर लेमन्स’ अभियान की गई थी लेकिन साल 2017 एरिन स्मिथ शीज़े महिला ने इसकी तस्वीर को शेयर किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त #KnowYourLemons ट्रेंड करने लगा। दरअसल, ये ब्रेस्ट कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक अनोखा कैंपन है। इस तस्वीर में अंडों की ट्रे में नींबुओं की अलग-अलग तस्वीरे थी। जिसमें लोगों ने काफी दिलचस्पी दिखाई और आसानी से जानकारी याद की।
MeToo कैंपेन-
एक्ट्रेस अलिशा मिलानो ने सोशल मीडिया पर महिलाओं के साथ हो रहे यौन-उत्पीड़न और यौन हिंसा के खिलाफ एक मीटू कैंपेन की शुरूआत की। इस कैंपेन में विश्वभर की महिलाओं ने अपने साथ हुए यौन हिंसा और उत्पीड़न के अनुभव शेयर किए। महिलाओं द्वारा शेयर किए #MeToo हैशटैग के साथ दुनिया के पुरूषों को ये बताने की कोशिश की ये समस्या कितनी बड़ी है।
मिडिल फिंगर कैंपेन-
अलंकृता श्रीवास्तव की फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुरक़ा’ इस साल काफी चर्चा में रही। इस फिल्म को काफी कट्स के बाद सेंसर बोर्ड ने पास तो कर दिया लेकिन इसके विरोध में बॉलीवुड और टीवी स्टार्स ने मोर्चा खोल दिया। इस कैंपेन में स्टार्स अपनी मिडिल फिंगर में लिपस्टिक पकड़कर सेल्फी ली और #LipstickRebellion हैशटैग के साथ लोगों से अनुरोध किया कि वह ज्यादा से ज्यादा इस फिल्म को समर्थन दे।
#WomenBoycottTwitter–
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर #WomenBoycottTwitter खूब ट्रेंड कर रहा था। इस मुहिम को भारत समेत दुनियाभर की महिलाओं का समर्थन मिला। इसके तहत महिलाएं एक दिन के लिए ट्विटर पर लॉग इन नहीं करेंगी। दरअसल, मैकगोवन ने हॉलीवुड के मशहूर निर्देशक हार्वी वाइनस्टीन पर रेप का आरोप लगाया था। मैकगोवन ने कहा था कि वाइनस्टीन ने 1997 में उनके साथ रेप किया था। जिसके बारें में उन्होंने ट्विटर पर लिखा। जिसके बाद ट्विटर ने उनका अंकाउट बंद कर दिया। जिसका विरोध भारत सहित दुनियाभर की महिला ने इस हैशटैग की मदद से किया।
#BlockNarendraModi–
सोशल मीडिया पर पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को लेकर पीएम मोदी के खिलाफ लोगों में काफी गुस्सा दिखा। दरअसल लंकेश की हत्या के बाद निखिल दधीच ने उन्हें ‘कुतिया’ कह कर संबोधित किया जिसे खुद पीएम मोदी फॉलो करते थे। इसी के विरोध में #BlockNarendraModi काफी ट्रेंड में रहा।
# विकास गांडो थायो छे
इस गुजराती वाक्य का मतलब ‘विकास पागल हो गया है’, जो इस साल सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया। बता दें गुजरात चुनावों के दौरान कांग्रेस की तरफ से ‘विकास’ पर कैंपेन चलाया गया था जिसके तहत लोगों ने गुजरात की समस्याओं को इस हैशटैग के साथ शेयर किया।
ब्लाउज चैलेंज-
इंस्टाग्राम पर इस बार ब्लाउज चैलेंज काफी पॉपुलर रहा। इस चैलेंज में महिलाओं ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया। दरअसल इस चैलेंज में बिना ब्लाउज के साड़ी पहनकर तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करनी थी। बता दें ये चैलेंज भारत के साड़ीमैन हिमांशु वर्मा ने दिया था।
मेस के खाने पर उठाए तेज बहादुर ने सवाल-
इस साल की शुरूआत में बीएसएफ जवान तेज बहादुर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहा। तेज बहादुर ने मेस में बनने वाले खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए दो वीडियो शेयर किए। जिसमें कहा कि बीएसएफ में जवानों को अच्छा खाना नहीं दिया जाता है। वीडियो के वायरल होते ही सरकार से लेकर सेना के उच्च अधिकारियों तक की कड़ी निंदा हुई लेकिन बाद में जांच में ऐसा कुछ निकलकर सामने नहीं आया।
सोशल मीडिया पर चर्चित ऐप-
सराहा ऐप का तहलका-
इस साल सऊदी अरब के सराहा ऐप ने पूरी दुनियाभर में तहलका मचा दिया। एक आकड़े के अनुसार महीनेभर में सराहा ऐप करीब 30 करोड़ बार डाउनलोड किया गया। बता दें इस ऐप द्वारा आप किसी व्यक्ति से वो सब कह सकते हैं जो आप उनके सामने आकर नहीं कह सकते क्योंकि इस ऐप में यूजर की पहचान को गोपनीय रखा जाता है। सराहा ऐप को अल-अबीदीन तौफ़ीक ने तैयार किया है।
डेटिंग एप-
इस साल दीवाली पर सीजन के दौरान एक डेटिंग ऐप इतना यूज किया गया है कि ये इस साल का सराहा ऐप के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला ऐप बन गया। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस ऐप को दिल्ली, मुम्बई, पुणे में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया गया।
स्नैपचैट-
सोशल एप स्नैपचैट के सीईओ इवान स्पीगल द्वारा कहा था कि भारत एक गरीब देश है और उनका एप अमीरों के लिए है। इसके बाद सोशल मीडिया पर इवान की खूब आलोचना हुई। इसके शेयर 1.5 फीसदी तक गिर गए साथ ही गूगल प्ले स्टोर की रेटिंग में भी गिरावट आई।
सोशल नेटवर्किंग साइट्स में बड़े बदलाव–
ट्विटर की बढ़ी कैरेक्टर सीमा-
इस साल सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने एक बड़ा बदलाव किया है। इसके तहत ट्वीट कैरेक्टर्स की सीमा को बढ़ाकर 280 कैरेक्टर कर दिया गया है। इससे पहले तक कैरेक्टर्स की संख्या 140 थी। हालांकि, चीनी, जापानी और कोरियाई भाषा के यूजर्स अभी भी 140 कैरेक्टर में ही ट्वीट कर पाएंगे क्योंकि इन भाषाओं में कम कैरेक्टर में ज्यादा बात कही जा सकती है।
फेसबुक का ब्लड डोनेशन फीचर-
भारत में सेफ ब्लड की कमी को देखते हुए फेसबुक ने अक्टूबर माह में एक नया फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर के तहत यूजर्स फेसबुक पर ब्लड डोनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस फीचर के इस्तेमाल से ब्लड डोनर्स अस्पताल और मरीजों के साथ आसानी से कॉन्टैक्ट कर पाएंगे। साथ ही यह फीचर आपके नजदीकी डोनर का पता लगाने में भी मदद करेगा।
मैसेंजर किड्स-
फेसबुक ने 6 से 11 साल के बच्चों के लिए फेसबुक का एक नया चैटिंग ऐप मैसेंजर किड्स लॉन्च किया है। दरअसल, इस पर ऐप को अभिभावकों द्वारा कंट्रोल किया जाएगा। बच्चे अपनी मर्जी से ना किसी को जोड़ पाएंगे और ना कोई मैसेज डिलीट कर पाएंगे। सिर्फ अभिभावक ही ऐसा कर पाएंगे। फिलहाल ये ऐप केवल अमेरिका में जारी किया गया है। अभी भारत में आना बाकी है।
सालभर की ट्रेंडिंग खबरें-
मिनी मोदी-
गुजरात चुनाव में प्रचार-प्रसार के दौरान जनता को लुभाने के लिए कई अनोखे नजारे देखने मिले। जिसमें से किसी का गब्बर लेकिन सबसे ज्यादा आकर्षित उस बच्चे ने किया जो पीएम मोदी की नवसारी रैली में छोटे पीएम मोदी बनकर आए। ये बच्चा सोशल मीडिया ‘मिनी मोदी’ के नाम से पर खूब वायरल हुआ।
राजस्थान के मेले बांटे गए लव-जिहाद से बचने के तरीके-
इस साल राजस्थान के शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी को सोशल मीडिया कड़ी आलोचना का शिकार होना पड़ा। दरअसल, बजंरग दल के कार्यकर्ताओं ने एक मेले में लव-जिहाद से कैसे बचकर रहे इस तरह की किताबें बांटी। जिसमें उन तरीकों के बारे में बताया गया है कि किस तरह मुस्लिम युवा, हिंदू लड़कियों को अपने जाल में फंसाते हैं, वहीं देवनानी ने सभी स्कूलों को इस मेले में जाने का आदेश दिए।
हिजाब वाली बार्बी डॉल-
बार्बी डॉल बनाने वाली कंपनी ने इस साल हिजाब पहने हुए एक नई बार्बी डॉल लान्च की। ये बार्बी डॉल पिछले साल के ओलंपिक में भाग लेने अमेरिकी मुस्लिम महिला इब्तिहाज मुहम्मद से प्रेरित थी। इस बार्बी को सोशल मीडिया यूजर्स ने महिलाओं के गरिमा के खिलाफ बताकर काफी विरोध किया।
राष्ट्रपति की बेटी की ब्रेस्टफीडिंग तस्वीर पर बवाल-
किर्गिस्तान के राष्ट्रपति की बेटी की ब्रेस्टफीडिंग की एक फोटो सोशल साइट पर बवाल का कारण बन गई। इस फोटो में आलिया शागयीवा अंडरगार्मेंट्स में बच्चे को दूध पिलाती हुई दिख रही थी। जिसके बाद कई महिलाओं ने इस तस्वीर कड़ा विरोध किया। बता दें आलिया का कई स्टार्स मांओं ने समर्थन भी किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान-
इस साल मध्यप्रदेश में हुए किसान आंदोलन के दौरान शिवराज सिंह की एक तस्वीर फेसबुक-टविटर पर खूब वायरल हुई। जिसमें शिवराज एक हाथ कलेजे पर रखकर एक हाथ से सामने की ओर इशारा कर रहे हैं। जिसपर लोगों ने फिल्मी गानों से खूब तंज कसे।
सालभर में सबसे ज्यादा ट्रोलिंग के शिकार-
प्रियंका चोपड़ा- विदेश में पीएम मोदी से एक मुलाकात के दौरान अपने कपड़ो को लेकर सबसे ज्यादा ट्रोल की गई।
दीपिका पादुकोण- इस साल फिल्म पद्मावती और फोटोशूट को लेकर काफी ट्रोलिंग का शिकार हुईं है।
निया शर्मा- दुनिया की सेक्सी वुमन का खिताब अपने नाम कर चुकी टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा इस साल अपनी बोल्ड तस्वीरों के कारण काफी चर्चा में रही।
ट्विंकल खन्ना- मिसेज फनी बोन्स’ लेखिका ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार की पत्नी अपने ह्यूमर के लिए जानी जाती हैं। वैसे तो ट्विंकल आए दिन किसी ना किसी वजह से ट्रोलिंग का शिकार होती रहती है लेकिन उनका एक फोटोशूट काफी चर्चा में रहा जिसमें वह किताबों पर बैठी थी।
ऋषि कपूर- अभिनेता और रणबीर कपूर के पिता अपने अजीबोगरीब ट्वीट के कारण सालभर चर्चा में रहे। ये ही नहीं इस साल अपने बेटे की फिल्म जग्गा जासूस के सुपरफ्लॉप होने के बाद निर्देशक अनुराग बसु को बुरा-भला कहने के कारण भी काफी ट्रोल किए गए।
रंगोली रनौत- अभिनेत्री कंगना रनौत की बड़ी बहन रंगोली ऋतिक रोशन के कारण इस साल ट्विटर पर ट्रोलिंग का शिकार हुई। बता दें कंगना कोई सोशल अकाउंट नहीं है।
शिवराज सिंह चौहान- मध्यप्रदेश की सड़कों को अमेरिका से बेहतर बताकर मुख्यमंत्री शिवराज ट्रोलिंग के शिकार हुए।
राहुल गांधी- राहुल गांधी वैसे तो हमेशा ट्विटर पर छाए ही रहते हैं लेकिन इस बार वह अपने कुत्ते PD का वीडियो शेयर करने के कारण ट्रोलिंग का शिकार हुए।
मोहम्मद शमी- गेंदबाज शमी अपनी पत्नी के पहनावे को लेकर विवादों में आए थे। मुस्लिम लोगों ने उनके धर्म को याद करवाते हुए उन्हें काफी ट्रोल किया गया। बता दें अकेले शमी नहीं बल्कि पूर्व गेंदबाज इमरान खान की पत्नी को भी ट्रोल किया था।
टॉप ट्रेंडिंग टॉपिक्स-
सोशल मीडिया पर इस साल तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय भी खूब छाया रहा। हैशटैग #TripleTalaq ट्विटर पर 22 अगस्त, 2017 से ट्रेंड होना शुरू हुआ और इस पर 3,50,000 लाख से ज्यादा ट्वीट किए गए। इसके अलावा जीएसटी का क्रियान्वयन और डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गिरफ्तारी की भी ट्विटर पर खूब चर्चा हुई। नोटबंदी के एक साल, मन की बात, अभिव्यक्ति की आजादी, राष्ट्रपति का चुनाव, तमिलनाडु का विवादित खेल जलीकट्टू, खेल में क्रिकेट टॉप ट्रेंड करता रहा। इस साल महिला विश्व कप के साथ #wwc17 भी टॉप ट्रेंडिंग टॉपिक्स में शामिल रहा।
फॉलोअर्स की रेस में कौन किस से आगे
पीएम मोदी माइक्रोब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर फॉलोअर्स की संख्या के मामले में दुनिया के दूसरे नंबर के लीडर बन गए हैं। उनसे आगे केवल अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा हैं।
विदेश मंत्रियों में सुषमा स्वराज नंबर वन
भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज टि्वटर पर दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली विदेश मंत्री हैं। उनके 3.45 मिलियन (34.5 लाख) फॉलोअर्स हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल-नाहयान के 2.11 मिलियन (21.1 लाख) फॉलोअर्स हैं।
ट्विटर पर कौन किस आगे-
ट्विटर पर पीएम मोदी के फॉलोअर्स 37.5 मिलियन हैं। दूसरे नंबर पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन हैं. इनके फॉलोअर्स 31.5 मिलियन हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर शाहरुख खान (30.9 मिलियन), चौथे पर सलमान खान (28.5 मिलियन), पांचवे पर अक्षय कुमार (22.8 मिलियन), छठे पर आमिर खान (22.4 मिलियन), सातवें पर अभिनेत्री दीपिका पादूकोण (22.1 मिलियन), आठवें पर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (21.7 मिलियन), नौवें पर ऋतिक रोशन (20.9 मिलियन) और दसवे नबंर पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (20.8 मिलियन) है।
इंस्ट्राग्राम पर कौन किस आगे-
सेलेना इस मामले में नंबर एक पर हैं। सेलेना के इंस्टाग्राम पर 131 मिलियन फॉलोअर्स हैं। दुनिया के नंबर वन फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के इंस्टा पर 117 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं और तीसरे नम्बर है एरियाना ग्रैंडे इनके 116 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं।
अलविदा 2017-
2017 की झलकियां: साल के 8 बड़े चर्चित अपराध, जिनसे दहल गया था देश
2017 की झलकियां: इन 6 खिलाड़ियों ने बढ़ाया देश का मान…
2017 की झलकियां: इन 18 हस्तियों ने इस साल दुनिया को कहा अलविदा
2017 की झलकियां: इस साल ट्विटर पर छाई रहीं हमारी विदेशमंत्री…
2017 की झलकियां: एक नजर पीएम नरेन्द्र मोदी की यात्राओं पर
2017 की झलकियां: इस साल के सबसे बड़े चर्चित विवाद
2017 की झलकियां: इस साल हुए 8 बड़े आतंकी हमले…
2017 की झलकियां : विराट-अनुष्का ही नहीं इस साल ये 6 जोड़ियां भी रही चर्चा में…
2017 की झलकियां: इस साल अखबारों के मुख्य पृष्ठ पर रहीं ये खबरें…
2017 की झलकियां: इस साल हुए बड़े रेल हादसों पर एक नजर
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)