नई दिल्ली: दुनिया के सबसे महंगे 10 खेल जिन्हें खेलना हर किसी के बस की बात नहीं और अधिकतर लोग इन्हें सिर्फ टीवी में देखकर ही खुश हो जाते है। तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास खेलों के बारें…
घुड़सवारी (Equestrian)
यह दुनिया के सबसे पुराने और प्रसिद्ध खेलो में से एक है जिसमे घोड़े में ऊपर बैठ कर किसी वास्तु का पीछा करना शामिल है और हम जानते है की घुड़सवारी बहुत से लोगो का मनपसंद खेल भी है लेकिन बहुत महंगा होने के कारण इस खेल को बहुत ही कम लोग खेल पाते है। इस खेल में घोड़े का रखरखाव, भोजन, देखभाल और ट्रेनिंग तो महंगी है ही इसके अलावा खेलो के दौरान घोड़े को एक से दूसरे स्थान पर ले जाना भी महंगा कार्य है। एक घोड़े के एक साल के रखरखाव के खर्चा लगभग 10 लाख रुपए प्रतिवर्ष बैठता है जिसमे घोड़े की कीमत शामिल नहीं है।
विंगसूटिंग (Wingsuiting)
विंगसूट एक बहुत ही अलग तरह का और दिलचस्प खेल है जिसमे खिलाडी को ऊँची जगह से हवा में विंगसूट पहनकर छलांग लगानी होती है और विंगसूट की सहायता से ही हवा में ज्यादा से ज्यादा देर तक तैरना पड़ता है। लोगो को यह जानकार हैरानी होगी की एक विंगसूट की कीमत लगभग 2,500 डॉलर तक ही होती है लेकिन इस खेल की सबसे महंगे कारण है आपका पहले अत्यधिक ऊँचाई तक पहुँचना और उसके बाद सुरक्षित तरह से वापस आना। इसके लिए खिलाडी को सबसे पहले स्पेशल ट्रेनिंग लेनी होती है, इसके बाद किसी विमान को किराए पर लेना, पायलट का खर्चा और खुद की इंश्योरेंस जो कुल मिलकर बहुत ही महंगी बैठती है।
बॉबस्लाइडिंग (Bobsledding)
बॉबस्लाइडिंग भी एक दिलचस्प खेल है। यह खेल सबसे पहले अमेरिकन स्टार “लोलो जोंस” के द्वारा खेला गया था और इस खेल के लिए इन्होने बाकायदा ट्रेनिंग भी ली थी। यह खेल ‘फार्मूला 1’ के जैसा है और इसके बहुत महंगे होने के कारण बिना स्पोंसर के इसे खेला बहुत ही मुश्किल है। एक बॉबस्लाइड की कीमत ही लगभग 25,000 डॉलर होती है और इसके ट्रेनिंग, कॉस्टयूम आदि का खर्चा अलग होता है। एक टीम खेल है जिसमे तीन से चार तक खिलाडी हो सकते है।
पोलो (Polo)
पोलो अनेक देशो में बहुत लोकप्रिय है जैसे ब्रिटेन। इस खेल के इतने महंगे होने का कारण इस खेल से सम्बंधित घोडा और खेल उपकरण है तथा अधिकतर पोलो खिलाडियों को कम से कम चार घोड़े तो बैकअप के लिए ही रखने पडते है। पोलो के एक मैच की कीमत लगभग 1,50,000 डॉलर बैठती है। इस खेल में हमेशा ही गंभीर चोट का खतरा भी रहता है।
नौकायन (Sailing)
इस खेल में सबसे ज्यादा आवश्यकता बोट की होती है और प्रत्येक खिलाड़ी के पास खुद की बोट होना जरूरी है। इस खेल में इस्तेमाल की जाने वाली ‘पाल नौका’ करीब 2 मिलियन डॉलर तक की हो सकती है। तथा एक बार सभी उपकरण खरीद लिए जाने के बाद कोई विशेष खर्चा नहीं होता लेकिन यह खेल सिर्फ कुछ ही महीनो के लिए होता है और उसके बाद आपकी बोट सिर्फ शो पीस बनकर रह जाती है और इन बोट को किसी सुखी जगह ले जाना फिर अगले साल वापिस पानी में लेकर आना भी एक अलग दिक्कत है।
पेंटाथलान (Pentathlon)
इस खेल में भाग लेने के लिए आपको एक खेल की नहीं बल्कि 5 खेलो की राशि देनी पड़ती है। वह पांच खेल जो पेंटाथलान में शामिल है- तलवारबाजी, शो जंपिंग, तैराकी, पिस्टल शूटिंग और दौड़ तथा जाहिर सी बात है ‘शो जंपिंग’ अकेला ही बहुत महंगा खेल है क्योकि जम्प के लिए एक घोड़े की आवश्यकता पड़ती है और यह सस्ता भी नहीं आता तथा तलवाजी, पिस्टल आदि के लिए भी पूरी ट्रेनिंग और उपकरणों की जरुरत रहती है जिसके कारण यह ‘5 इन 1 स्पोर्ट’ बहुत ही महंगा है |
व्हितिंगा स्पोर्ट्स फेस्टिवल (The Whitianga Festival of Sports)
दुनिया का सबसे महंगा खेल है “The Whitianga Festival of Sports”। यह रेस से सम्बंधित सबसे फेमस खेल है जो न्यूज़ीलैण्ड में हर वर्ष आयोजित होते है। इन खेलो में हैलीकॉप्टर रेस, पॉवरबोट रेस, जेट स्की रेस, कार vs. हैलीकाप्टर रेस आदि होती है। इन खेलो में वास्तव में एक दूसरे के साथ रेस की जाती है।
फार्मूला 1 (Formula 1)
फार्मूला-1 दुनिया में सबसे प्रसिद्ध खेलो में से एक है लेकिन बहुत महंगा भी और इस खेल में घायल या चोट लगने की हालत में यह बहुत खतरनाक भी है। आमतौर पर यह रेसिंग गेम है, जिसमे ड्राईवर को अलग-अलग प्रकार के रास्तो पर ड्राइव करना पढता है लेकिन इसके अत्यधिक महंगे होने के कारण कई कंपनियां मिलकर यह खेल स्पोंसर करती है और इसमें एक रेस की कीमत ही 1,90,000 डॉलर के करीब बैठती है। यह दुनिया के बहुत से देशो में जैसे दुबई में बहुत ही प्रसिद्ध है।
स्काई जंपिंग (Ski Jumping)
स्काई जंपिंग भी दुनिया के प्रसिद्ध और दिलचस्प खेल है जो इस लिस्ट में दूसरे नंबर में है। इस खेल के उपकरणों की कीमत लगभग 2,500 डॉलर होती है और इस खेल में ट्रेनर की भी सख्त जरुरत रहती है जिसका खर्चा अलग रहता है। एक खिलाडी का इस खेल में एक साल का अनुमानित खर्चा लगभग 1 लाख डॉलर रहता है और इसके अलावा इस खेल में जान का भी जोखिम लगातार रहता है।
एयर बेलून रेसिंग (Hot Air Balloon Racing)
लोगो की इस बात की ज्यादा जानकारी नहीं है की ‘हॉट एयर बेलून’ भी एक खेल है। यह खेल भी दुनियाँ के सबसे महंगे खेलो में शुमार है। इस खेल में 1 घंटे के करीब 300 डॉलर कमाई है। अब अगर इसके उपकरणों की बात करे तो दिशा-यंत्र अलग से लगता है और गुब्बारे के ईंधन का मूल्य 15 से 30 डॉलर प्रति घंटे बैठता है। और गुब्बारे को एक बार फुलाने की कीमत ही कम से कम 900 डॉलर बैठती है। इसकी कम्पटीशन फीस और इंश्योरेंस भी सालाना 1,200 डॉलर तक हो सकती है और अगर आपको लगता है की यह सब भी ज्यादा महंगा नहीं है तो जान लीजिये के एक गुब्बारे का जीवन काल सिर्फ 300 से 500 घंटे तक ही होता है।
नीचे दिए लिंक को किल्क कर अन्य खबरें पढ़ें:
- प्यार में कंफ्यूजन या कमिटमेंट से परेशान तो जरूर देखें ये 10 फिल्में
- पत्रकारों के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन
- बच्चों ने चुराया खाने का सामान तो नंगा कर सड़कों पर घुमाया, लोग बनाते रहे वीडियो
- जब डॉक्टर्स ने पेट के अंदर ही सिल दिया था इस शख्स का हाथ, देखें तस्वीरें
- 100 रुपए में यहां खाएं अनलिमिटेड गोलगप्पे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ JIO पानी पूरी वाला
- अरविंद केजरीवाल की मुश्किल बढ़ी, जेटली ने किया 10Cr का एक और मानहानि केस
- हाशिमपुरा नरसंहार: आज ही के दिन मार डाले गए थे 42 मुस्लिम, जिसमें दोषी कोई भी नहीं माना गया
- कपल के साथ ‘एंटी रोमियो गुंडों’ ने की बेशर्मी, तेजी से वायरल हो रहा Video
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)