पौधारोपण कर सार- संभाल की ली जिम्मेदारी

0
56

हनुमानगढ़। हरियाली तीज के मौके पर बुधवार को नॉर्थ पॉइंट स्कूल के बच्चों ने जंक्शन के वार्ड छह, सेक्टर चार स्थित पार्क में पौधारोपण किया। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक ने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। बच्चों ने पार्क में लगाए गए पौधों की सार-संभाल करने की जिम्मेदारी ली। मुख्य अतिथि देवेन्द्र पारीक, विशिष्ट अतिथि पार्षद प्रतिनिधि सौरभ शर्मा, समाजसेवी पवन झुरिया, गुरविंदर शर्मा थे। अतिथियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी से एक पेड़ मां के नाम का आह्वान किया है। इसलिए हरियाली जीत पर सभी को संकल्प लेना चाहिए कि जो भी पौधे लगाए जा रहे हैं उनको तब तक पोषित करेंगे जब तक वह पेड़ न बन जाए। इससे निश्चित रूप से हमारा पर्यावरण बचेगा। इस मौके पर विक्रम सिंह शेखावत, संतोष कुमार वर्मा, आकाश कुमार, मुस्तकीम गौरी, उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय निदेशक दिवाकर सिंह चौहान ने  अतिथियों का स्मृति चिन्ह देखकर अभिनंदन किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।