अभियान चलाकर परिण्डे बांधने व पौधारोपण करने का बीड़ा उठाया

0
95

हनुमानगढ़। भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के पीने के पानी की उचित व्यवस्था के लिए सम्पूर्ण जिले में वृहद स्तर पर द ईगल फाउण्डेशन द्वारा अभियान चलाकर परिण्डे बांधने व पौधारोपण करने का बीड़ा उठाया। उक्त अभियान की शुरूवात जंक्शन सदर पुलिस थाना में थाधिकारी लालबहादुर चंद्र व फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत सोनी द्वारा की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत सोनी ने बताया कि फाउण्डेशन द्वारा 500 से अधिक परिण्डे व 250 से अधिक पौधो का रोपण कर उसकी सार सम्भाल की जायेगी। थानाधिकारी लालबहादुर चन्द्र ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में बढ़ते तापमान को देखते हुए बेजुबान पक्षियों के पीने के पानी के लिए द ईग्ल फाउण्डेशन द्वारा पौधारोपण व परिण्डे बांधने का जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है।

जिले की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं को इनसे प्रेरणा लेकर अभियान चलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिण्डे बांधने के साथ इनमें नियमित रूप से पानी भरने की जिम्मेदारी का निर्वहन करना भ्ज्ञी बेहद आवश्यक है ताकि इस पुण्य कार्य को सफलता मिल सके और पक्षियों को इस भीषण गर्मी में राहत मिल सके। इस मौक़े पर थानाधिकारी लाल बहादुर चंद्र, विष्णु मेघवाल, महँगा सिंह ,प्रशांत सोनी , यादविंदर सिंह सेखों, अर्जुन शाक्य , दर्शित मोदी , वाजिद ख़ान , करण शाक्य , गुड्डू सहोता, शुभम् घावरी, मिता चहल , युवराज यूवी , लेखराम , गौतम सारस्वत, सुमित , भारत गुप्ता , विकास गोयल  आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।