संवाददाता भीलवाड़ा। श्री प्र.सिं.बा. राजकीय महाविद्यालय में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ. हरमल रेबारी ने महाविद्यालय के संकाय सदस्य, कर्मचारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। डाॅ. रेबारी ने राष्ट्रीय एकीकरण में सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को रेखांकित करते हुए भारत की सुरक्षा, एकता और अखण्डता को सुदृढ़ एवं अक्षुण्ण बनाये रखने की अपील की। इस अवसर पर डाॅ. रेबारी ने नशामुक्त भारत अभियान के संदर्भ में युवकों को जानकारी देकर नशामुक्त जीवन जीने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि ‘नशा नाश का द्वार है’। नशामुक्त समाज ही राष्ट्र की एकता एवं विकास की आधारशिला है। इस अवसर पर एन.एस.एस. कार्यक्रम प्रभारी प्रो. रामावतार मीणा, डाॅ. पुष्करराज मीणा, प्रो. सत्यजीत जेटली, प्रो. दिनेश कुमार शर्मा, प्रो. ऋचा अंगिरा, प्रो. धर्मनारायण वैष्णव, डाॅ. रंजीत जगरिया, डाॅ. हंसराज सोनी, प्रो. अतुल कुमार जोशी, प्रो. नेहा जैन, भोपाल सिंह राणावत, सुरेश पेसवानी, विक्रमसिंह राठौड़, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मूलचन्द खटीक ने किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।