कोरोना रोकथाम हेतु कोर कमेटी की मीटिंग लेकर गांव का भ्रमण किया

0
249

संवाददाता भीलवाड़ा। आसींद क्षेत्र के समस्त ग्राम पंचायतों में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने हेतु प्रशासन द्वारा अनेक प्रकार से उपाय किए जा रहे हैं इसी के साथ ही साथ अग्रिम आदेशानुसार एसीबीईओ भंवर लाल सेन द्वारा मंगलवार को दडावट और परासोली ग्राम पंचायत के प्रत्येक ग्राम में बीएलओ द्वारा आई एल आई मरीजों का सर्वे किया गया जिनका भौतिक सत्यापन करने हेतु मौके पर जाकर मरीजों की वास्तविक स्थिति की जानकारी ली तथा उन्हें मेडिकल किट के बारे में सुझाव दिए तथा गांव में बिना मास्क घूम रहे लोगों को समझाते हुए मास्क पहनने व दूरी बनाए रखने की जानकारी दी l
दोनों पंचायतों मैं कार्य कर रहे कर्मचारियों की कोर कमेटी की मीटिंग लेते हुए बताया कि पंचायत के प्रत्येक गांव में डोर टू डोर सर्वे गहनता से की जाए कहीं एक भी मरीज छूट न पाए इसके लिए जो व्यक्ति अपनी बीमारी को छुपाते हुए नहीं बता सकता है उनको एन केन प्रकारेण जानकारी लेकर उसे दवाई का किट पहुंचाया जाए तथा महिलाओं को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एएनएम आशा सहयोगिनी आदि के माध्यम से जानकारी जुटाने हेतु प्रयास करने के लिए जोर देने की बात कहीl

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।