5 साल तक के बच्चों को शिकार बना रहा है टोमैटो वायरस, जानें इसके लक्षण के बारे में सबकुछ

पहले हम आपको ये साफतौर से बता दें कि इसका नाम भले ही टोमैटो फ्लू है, लेकिन इसका टमाटर से कुछ लेना-देना नहीं है। टोमैटो फ्लू एक संक्रामक बीमारी है। टोमैटो फ्लू या टोमैटो फीवर एक तरह की 'हैंड, फुट एंड माउथ' बीमारी है।

0
875
सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली: कोरोना और मंकीपॉक्स जैसे वायरस से अभी पीछा छूटा नहीं कि अब एक वायरस ने फिर से चिंता बढ़ा दी है। दरअसल भारत के केरल में मिले टोमैटो फ्लू (Tomato Flu) केस के बाद हड़कंप मच गया है। इस बीमारी की खास बात है कि यह पांच साल से कम उम्र के बच्चे को प्रभावित कर रहा है। इसकी वजह से बच्चों की स्किन पर जलन और खुजली होती है। इसके अलावा इस बीमारी से संक्रमित होने पर रोगी बच्चे को तेज बुखार भी आता है।

आइए जानते हैं यह क्या है टोमैटो फ्लू, इसके लक्षण क्या हैं साथ ही इसकी मृत्यु दर कितनी है। भारत में इसके इलाज क्या हैं और इससे कैसे बचा जा सकता है।

क्या है टोमैटो फ्लू
पहले हम आपको ये साफतौर से बता दें कि इसका नाम भले ही टोमैटो फ्लू है, लेकिन इसका टमाटर से कुछ लेना-देना नहीं है। टोमैटो फ्लू एक संक्रामक बीमारी है। टोमैटो फ्लू या टोमैटो फीवर एक तरह की ‘हैंड, फुट एंड माउथ’ बीमारी है। मतलब इसका असर हाथ, पैर और मुंह पर प्रमुखता से दिखाई देता है। इस बीमारी के दौरान शरीर पर लाल फफोले से जैसे दाने निकलते हैं जिस वजह से इसको टौमैटो नाम दिया है।

क्या है इस बीमारी के लक्षण
टोमैटो फ्लू में त्वचा पर लाल निशान पड़ने लगते हैं और बड़े-बड़े दाने भी दिखाई देते हैं। कहा जा रहा है कि इसी तरह के लक्षण कोरोना, चिकनगुनिया, डेंगू और मंकीपॉक्स संक्रमण में भी दिखाई देते हैं। अन्य लक्षणों की बात करें तो इनमें स्किन पर चकत्ते, तेज बुखार, शरीर में ऐंठन, जोड़ों में सूजन, डिहाइड्रेशन और थकान भी शामिल हैं।

टोमैटो फ्लू का इलाज-
फिलहाल वैज्ञानिक अभी तक सही इलाज इसका खोज नहीं पाए हैं, लेकिन पीड़‍ित बच्चों का इलाज सामान्य उपचार, पैरासिटामोल, आराम देने वाले सारे तरल पदार्थों से किया जा रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार, लक्षण दिखने पर बच्चों को सात दिनों तक क्वारंटीन कर देना चाहिए। यह फ्लू वयस्कों को भी संक्रमित कर सकता है।

भारत में कहां-कहां फैला टोमैटो फ्लू-
भारत में टौमैटो फ्लू के केस ऐसे तो मई माह में सामने आए थे लेकिन अब केरल और ओडिशा में टोमैटो फ्लू कई बच्चों को संक्रमित कर चुका है। अबतक 82 मरीज मिल चुके हैं और सभी 5 साल की उम्र तक के बच्चे ही है। फिलहाल अभी तक अन्य राज्यों से ऐसा कोई मामला नहीं आया वहीं अभी तक टोमैटो फ्लू को जानलेवा नहीं माना गया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं