राहत भरी खबर, अब नेशनल हाईवे 2 दिसंबर तक टोल टैक्स फ्री

0
347

दिल्ली: देशभर के नेशनल हाईवे पर टोल टैक्स से छूट की सीमा फिर बढ़ा दी गई है। पहले यह 24 अक्टूबर यानी गुरुवार तक थी, लेकिन अब इसे दो दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। कैश की समस्या से निपटने के लिए ये अहम फैसला लिया गया था। आपको बता दें नितिन गडकरी ने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट कर दी।

आधी रात से खत्म होगी अमान्य नोटों के इस्तेमाल की छूट

  • चिकित्सा उपचार में सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए।
  • चिकित्सकों के पर्चे पर दवाओं की खरीदारी में।
  • रेलवे और सरकारी बस टिकटों के काउंटरों पर टिकट खरीदारी में, हवाईअड्डों पर विमान सेवा के टिकटों पर खरीदारी में।
  • केंद्र और राज्य सरकार के उपभोक्ता सहकारी स्टोरों पर पहचान पत्र के साथ खरीदारी में (सफल, मदर डेयरी)।
  • केंद्र सरकार या राज्य सरकारों के दुग्ध विक्रय केंद्रों पर।
  • दाह संस्कार व दफनाने की क्रियाओं के भुगतान पर।
  • अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डों पर पहुंचने वाले और प्रस्थान करने वाले यात्रियों के 5000 रुपये की सीमा तक के इस्तेमाल पर।

 

  • विदेशी पर्यटकों के लिए विदेशी मुद्रा को 5000 रुपये तक बदलने पर।
  • एलपीजी गैस सिलेंडर की खरीदारी में इस्तेमाल पर।
  • उपनगरीय और मेट्रो शहरों में रेल यात्रा में टिकटों की खरीद पर।
  • भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के संरक्षित स्मारकों के टिकटों की खरीद पर।
  • केंद्र और राज्य सरकार के नगरनिगमों या स्थानीय निकायों में फीस, दूसरे शुल्क, करों या दंड के भुगतान में।
  • बिजली व पानी के बिलों के भुगतान में, लेकिन अग्रिम भुगतान में नहीं।
  • कोर्ट फीस के भुगतान पर।
  • जिले के केंद्रीय सहकारी बैंकों से 24 हजार रुपये प्रति सप्ताह की निकासी पर ।