हनुमानगढ़। गडरिया एवं विकास समाज समिति की और से जंक्शन आईडीएसएमटी कॉलोनी में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन कथा वाचक भागवत भास्कर संगीतमय वाचक पंडित अजय कृष्णा शास्त्री वृंदावन ने ध्रुव चरित्र, भक्त प्रह्लाद चरित्र और नरसिह अवतार प्रसंग पर कथा सुनाई। कथा वाचक ने कहा कि हिरना कश्यप सबको आदेश दे रहा है कि भक्त प्रह्लाद को खत्म करो, भस्म करो। लकड़ियों के चारों तरफ जल्लाद खड़े कर दिए गए। इस दौरान जब आग का भयानक जलवा हुआ, तब भक्त प्रहलाद ने इतना ही कहा अच्छा भगवान, अच्छा मेरे राम तेरी मर्जी और भक्त प्रह्लाद बच गए। नरसिह अवतार में हिरना कश्यप को मार कर भक्त प्रह्लाद को बचाया। भगवान की भक्ति में ही शक्ति है। उन्होंने कहा कि सभी अपने बच्चों को संस्कार अवश्य दें, जिससे वह बुढ़ापे में अपने माता पिता की सेवा कर सकें, गो सेवा, साधु की सेवा कर सकें। कथा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। अंत में आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन समिति के सदस्य पंडित विजय शर्मा ने बताया कि उक्त कथा का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सायं 4 बजे तक होगा। उन्होने बताया कि 12 अक्टूबर को हवन यज्ञ में पूर्णाहुति के साथ होगा। उक्त कथा का आयोजन क्षेत्र व इलाके की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना के लिए करवाया जा रहा है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।