हनुमानगढ़ ।सीसीआई द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीद किये जा रहे नरमें की तुलाई कुंडी तिरपायी के बजाय धर्मकांटे से करवाने के विरोध में मंगलवार जंक्शन धान मंडी में तोला धानका मजदूरो ने हड़ताल करए हुए धरना शुरू कर दिया।कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय के समक्ष लगाए गए धरने को सम्बोधित करते हुए यूनियन प्रधान दर्शन जांड ने कहा कि सीसीआई के इस निर्णय से स्थायी तौर से मंडी में काम करने वाले हजारों मजदूर बेरोजगार हो जाएंगे।उन्होंने बताया कि मजदूर मंडी में मजदूरी करते हुए जैसे तैसे अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे है और सीसीआई अब हमें बेरोजगार करने पर तुली हुई है जिसे किसी भी सूरत में सहन नही किया जाएगा।पूर्व प्रधान सतपाल दामडी ने कहा कि सीसीआई को अपना तुगलकी निर्णय वापिस लेना होगा यदि सीसीआई ने नरमे की तुलाई तिरपायी पल्ली से नही करवायी तो हमे मजबूरन उग्र आन्दोलन को मजबूर होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन व सरकार की होगी।कृषि उयोज मंडी समिति सचिव द्वारा प्रशाशनिक व सीसीआई केंद्र प्रभारी के साथ मंडी मजदूरो की वार्ता करवाई गई जिसमें सीसीआई केंद्र प्रभारी द्वारा शाम 5 बजे तक इस सम्बंध में उच्चाधिकारियों द्वारा निर्देश मिलने का आश्वाशन दिया गया जिस पर मंडी मजदूरो ने इस सम्बंध में मजदूरो के पक्ष में कोई फैंसला न होने तक हड़ताल व धरना जारी रखने का फैंसला लिया है ।इस दौरान चुन्नीलाल खरेरा, जगदीश खरेरा, पवन लुगरिया, भूराराम, वेदप्रकाश, लाला निनानियां,विजय लुगरिया सहित सेंकडो की संख्या में मजदूर मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।