मोदी गद्दी छोड़ों नारे के साथ होगी विशाल आमसभा

0
252

हनुमानगढ़। सीटू से संबंधित तमाम जन संगठनों की संयुक्त बैठक रविवार को जंक्शन शहीद भगत सिंह यादगार केंद्र लाल चौक पर कॉमरेड शिवकुमार, कॉमरेड मंटू मंडल, कॉमरेड गुरनाम सिंह, कॉमरेड वलिशेर, की सयुक्त अध्यक्षता मैं संपन्न हुई। जिसमें सीटू जिला संरक्षक कॉमरेड मलकीत सिंह, सीटू जिला महासचिव कामरेड शेर सिंह शाक्य, कॉमरेड बहादुर सिंह चौहान, कामरेड बसंत सिंह, मौजूद थे बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जब से केंद्र सरकार सत्ता में आई है तब से पूरे हिंदुस्तान का किसान मजदूर सड़कों पर संघर्षरत है और पिछले 8 माह से केंद्र सरकार की किसान मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध में और काले कानूनों के विरोध में पूरे हिंदुस्तान का किसान दिल्ली के चारों और बॉडरों पर बैठा हुआ है लेकिन केंद्र की मोदी सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है और वक्ताओं ने पीलीबंगा में बीजेपी नेता कैलाश मेघवाल के गुंडों द्वारा किसानों पर किए गए हमले की कड़ी शब्दों में निंदा की और कल 9 अगस्त को मोदी गद्दी छोड़ो नारे के साथ जंक्शन अनाज मंडी में होने वाली विशाल आम सभा को सफल बनाने का आह्वान किया आज की बैठक में कॉमरेड अमीर खान, कॉमरेड मुकद्दर अली, कॉमरेड समीर खान, कॉमरेड अमित कुमार, कॉमरेड सुल्तान खान, कामरेड तरसेम सिंह, कॉमरेड फिरोज खान, कामरेड कपिल देव, कॉमरेड अफसर अली, मौजूद थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।