आमजन की जिन्दगी बचाने के लिये जनप्रतिनिधियों ने जोड़े कलैक्टर के आगे हाथ

255

– फैक्ट्रियों से निकल रहे धुएं से फैल रही अनेकों बीमारियों से निजात दिलाने की मांग
हनुमानगढ़। नई खुंजा, मक्कासर सहित अन्य क्षेत्रों के नागरिकों ने गुरूवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत फैक्ट्री से फैल रहे प्रदूषण के विरूद्ध फैक्ट्री स्थानान्तरण की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों व शहरवासियों ने जिला कलक्टर को हाथ जोड़कर उक्त समस्या के समाधान के लिये ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि आपके औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित इंडिया ग्लयू फर्टिलाईजर मिल्लस, ए-40 इण्डस्ट्रीयल एरिया फेज 1 नामक फैक्ट्री से अत्यधिक प्रदुषण फैल रहा है। उक्त फैक्टी में मृत पशुओं के अवशेष को उपयोग में लाया जाता है। जब उक्त फैक्ट्री का संचालन होता है, फैक्ट्री की चिमनी जलती है। उक्त फैक्ट्री के नजदीक रिहायशी क्षेत्र नई में मृत पशुओं की प्रदुषित दुर्गंध पूरे क्षेत्र में फैल जाती है, जिससे पूरे क्षेत्र के लोगों को श्वास लेने में समस्या होती है। इस प्रदुषित दुर्गन्ध से इलाका क्षेत्र के लोगों को कई तरह की बीमारीया हो रही है, लोगों को श्वास रोग हो रहा है व बच्चों के गर्भवती महिलाओं को कई तरह के रोग हो रहे है. इस उद्योग से फैलने वाले धुए से लोगों का जीवन खतरे में है। इस कोरोना काल में लोग श्वास लेने में तकलीफ हो रही है लोगों में ऑक्सीजन की कमी हो रही है, जिससे लोगों को जनहानि हो रही है। जनप्रतिनिधियों व शहरवासियों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर समस्त क्षेत्रवासियों की जिन्दगी बचाने की मांग को लेकर व जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उक्त फैक्ट्री को बन्द करवाकर स्थानान्तरित करवाये जाने की मांग की है। इस मौके पर पार्षद मनोज बड़सीवाल, जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, पार्षद अब्दुल हाफिज, पार्षद संजय सांसी, भोला सिंह, बलवीर सिंह, गुरदेव, रवि कुमार व अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।