आमजन को राहत देने के उद्देश्य से ठण्डे मीठे जल की छबील लगाई

0
98

हनुमानगढ़। रेहड़ी फ्रूट यूनियन हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा जंक्शन संगरीया रोड़ पर तपती गर्मी में आमजन को राहत देने के उद्देश्य से ठण्डे मीठे जल की छबील लगाई। समिति प्रधान पम्मी पटनानी व मोतीराम सिहाग ने बताया कि रेहड़ी फ्रुट दुकानदारों द्वारा क्षेत्र की सुख स्मृद्धि व खुहशली व बरसात की कामना को लेकर हर वर्ष ठण्डे मीठे जल की छबील लगाई जाती है। शनिवार को सुबह बालाजी महाराज की आरती के पश्चात छबील की शुरुआत की। छबील में समस्त दुकानदारों ने तन मन धन से अपना सहयोग दिया। छबील शाम 5 बजे तक निरंतर चलती रही।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।