हनुमानगढ़। जंक्शन राजीव चौक स्थित लाल बत्ती पर आमजन द्वारा गर्मी में राहत देने के उद्देश्य से ठंडे मीठे जल की छबील लगाई। गोरा सिंह ने बताया कि गर्मियों के मौसम में बढ़ते तापक्रम को देखते हुए इस पुण्य कार्य को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि बढ़ती गर्मी के चलते आम जन अधिक से अधिक पेय पदार्थ पीये व आवश्यकता होने पर ही घरों से बाहर निकले ताकि गर्मी से बचा जा सके। इस मौके पर देहात मंडल अध्यक्ष गोरा सिंह, सतपाल जांदू मक्कासर, किसान नेता संदीप कंग, कृष्ण खीचड़, राजाराम, सोनू शेखावत, रविंदर शेखावत, उस्मान खान, भानु गोली मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।