धर्म की रक्षा के लिए अल्पसंख्यक समाज उत्तरा सड़कों पर निकाला मौन जुलूस

0
163

संवाददाता शाहपुरा – शाहपुरा भीलवाड़ा धर्म की रक्षा के लिए दिगंबर जैन समाज सड़कों पर उतरकर मोन प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति प्रधानमंत्री झारखंड मुख्यमंत्री एवं पर्यावरण मंत्री के नाम ज्ञापन शाहपुरा उपखंड अधिकारी सुनीता यादव को सौंपा जानकारी के अनुसार सकल दिगंबर जैन समाज के सेकंडों नर नारियों ने ने हाथों में तख्तियां लेकर कोठार मोहल्ला से मौन जुलूस निकाला जो की बालाजी की छतरी सदर बाजार त्रिमूर्ति चौराहा बस स्टैंड होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचा एवं उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

सकल जैन समाज ने झारखंड सरकार द्वारा निकालें तुगलकी फरमान को विरोध करते हुए जैन समाज के 20वे तीर्थ कर एवं भगवान सम्मेद शिखर जी की पावन धरती पर करोड़ की आस्था रखने वाले पवित्रता एवं धर्म संस्कृति एवं राष्ट्र निर्माण में अग्रणी स्थल को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में सकल जैन समुदाय अल्पसंख्यक वर्ग धर्म की रक्षा के लिए सड़कों पर उतर आए और देशभर में आंदोलन किया एवं अपने प्रतिष्ठान बंद रखें इस मौके पर मौन जुलूस में जैन समाज के अध्यक्ष आनंद सेठी, नरेंद्र गदिया पंकज गोधा पंकज पाटनी, महेंद्र सिंह लोढ़ा, देवेंद्र सिंह बुलिया अनिल लोढ़ा लाला कोठारी अशोक गदिया, हिमांशु जैन, पंकज गोधा, लाभचंद सोगानी, प्रदीप कुमार, प्रितेश जैन, अशोक पाटनी राकेश जैन, महावीर जैन, राहुल जैन, पदम जैन, अंकित जैन, अमित जैन, सुरेंद्र मोदी, शंभू लाल चौधरी, मोना सेठी, नीलम जैन, रत्ना गदिया, रेखा जैन, किरण पाटनी, मोना गंगवाल, उषा सेठी, निर्मला सेठी, इंदिरा जैन, मंजू जैन, विमला जैन आदि समाज के वरिष्ठजन और नवयुवक कार्यकर्ता और महिला मंडल उपस्थित थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।