शाहपुरा-जिला मजिस्टेªट शिवप्रसाद एम नकाते ने जिले में कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव से उत्पन्न परिस्थितियों तथा नागरिकों के स्वास्थ्य एवं मानव जीवन की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जन साधारण की समझाईश करने, मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेन्सिग की पालना करवाने, होम क्वारेंटाइन व्यक्तियों का चिन्हीकरण एवं घर पर ही रहने संबंधी सख्ती से पालना करवाने एवं अवहेलना करने पर शास्ति आरोपित करने एवं कानूनी कार्यवाही करने के लिये एक आदेश जारी कर भीलवाडा शहर में संचालित 4 पुलिस थानों को जोन वाईज बांटकर इन्सीडेण्ट कमाण्डर के साथ इनके सहायक अधिकारी नियुक्त किये हैं जो अपने क्षेत्रों में नियत समय में प्रभावीतौर पर कार्यवाही करेंगे।
आदेशानुसार जोन वन में इन्सीडेण्ट कमाण्डर के रुप में उपखण्ड मजिस्टेªट भीलवाडा को नियुक्त किया गया है। इनका थाना क्षेत्रा सिटी कोतवाली रहेगा। इनके साथ सहायक अधिकारी तहसीलदार निर्वाचन राजेन्द्र प्रसाद तिवाडी को लगाया है। इसी तरह जोन 2 में पुलिस थाना क्षेत्रा भीमगंज के अंतर्गत इन्सीडेण्ट कमाण्डर आईएएस प्रशिक्षु स्नेहलधाय गुडे को नियुक्त किया है एवं इनके सहायक अधिकारी उप पंजीयक भीलवाडा अजीत सिंह को लगाया है। जोन 3 में पुलिस थाना क्षेत्रा सुभाषनगर के अंतर्गत भू-प्रबंध अधिकारी कैलाश चन्द्र लखारा को इन्सीडेण्ट कमाण्डर नियुक्त किया है एवं इनके साथ सहायक अधिकारी नायब तहसीलदार अरुण सिंह को नियुक्त किया है एवं जोन 4 में पुलिस थाना प्रतापनगर क्षेत्रा के लिये उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक प्रभा गौतम को इन्सीडेण्ट कमाण्डर एवं इनके सहायक अधिकारी नायब तहसीलदार कारोई शैतान सिंह को नियुक्त किया है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।