संवाददाता भीलवाड़ा। विश्वविद्यालयों व कॉलेज की फीस में राहत के लिए छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित पारीक के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार शाहपुरा को ज्ञापन सौंपा गया।छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित पारीक ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण आज हर व्यक्ति प्रभावित हैं । सभी प्रकार के आर्थिक क्रियाकलाप इस महामारी के कारण बंद है और घोर आर्थिक संकट पैदा हो चुका है । प्रत्येक व्यक्ति के लिए अपनी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करना मुश्किल हो गया है । महामारी के इस दौर में विद्यार्थी वर्ग भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है । शिक्षण कार्य ठप्प होने की वजह से उनका शैक्षणिक स्तर पर असर पड़ा है । प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेज काफी समय से भौतिक रूप से बंद है। छात्रों द्वारा इसके संसाधनों का उपयोग नहीं किया है इसके बावजूद विश्वविद्यालय और कॉलेज द्वारा बेवजह कई संसाछनों और मदों के नाम पर फीस की वसूली की जा रही है । कोरोना वायरस के कारण ज्यादातर विद्यार्थियों को अगले सत्र के लिए प्रमोट किया गया है । इसके बावजूद परीक्षा शुल्क सभी विद्यार्थियों से लिया गया । जिन छात्रों की परीक्षा हुई ही नहीं उन से बेवजह परीक्षा शुल्क लिया गया है । जो कि बहुत ही गलत है हमारी मांग है कि छात्रों को फीस में राहत दी जाए और परीक्षा शुल्क अतिशीघ्र वापस किया जाए ।छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की पूरी संभावना विशेषज्ञों द्वारा व्यक्त की जा रही हैं । इसलिए हमारी मांग है कि विश्वविद्यालय और कॉलेज में ऑनलाइन कक्षाओं और पाठ्यक्रम की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए ताकि पहले से पीड़ित विद्यार्थियों का शैक्षणिक कार्य और अधिक प्रभावित ना हो ।साथ ही जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के छात्रसंघ अध्यक्ष सहित तीन विद्यार्थियों को छात्रों की मांग उठाने के कारण अलोकतांत्रिक तरीके से विश्वविद्यालय से निलंबित कर दिया गया हमारी मांग है कि निलंबन को जल्दी से वापस लिया जाए । इस अवसर पर हिंदू युवा वाहिनी जिला संयोजक राहुल बोहरा, आलेश सुखवाल, सांवर कुमावत, राजकुमार कोली, अमित पारीक, मुरली शर्मा, कालू गुर्जर उपस्थित रहे ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।