टी टी में आसिफ को खिताब

456

संवाददाता भीलवाड़ा। 65वी जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगता कल नगर परिषद स्थित स्टेडियम में सम्पन्न हुई जिसमे पुरष व वेटरन्स सिंगल व डबल्स के मुकाबले खेले गए।जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव कुशल सुराणा ने बताया कि पुरुष एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में आसिफ खान ने गोपाल माली को 3-0 से हराकर खिताब पर कब्जा किया।पुरुष डबल्स वर्ग में आसिफ खान राकेश गोश्वामी की जोड़ी ने संघर्ष पूर्ण मुकाबले में 2-1 से गोपाल माली अमित देराश्री की जोड़ी को हराकर खिताब पर कब्जा किया l वेटरन्स सिंगल में राकेश गोश्वामी ने सुबोध क़ानूगंगो को 3-1 से हराकर कर खिताब पर कब्जा किया l वेटरन्स डबल्स में सुबोध कानूनगो गौरव पानगढ़िया की जोड़ी ने सुभाष आचार्य दिनेश आर्य की जोड़ी को 2-0 से हराकर खिताब पे कब्जा किया l प्रतियोगिता समापन समारोह में जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष दीपक मानसिंहका , सुरेन्द्र जैन , ओम ओझा भंवर पारीक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।