अभिभावकों को दिये पॉजिटिव पैरेटिंग के गुर, कार्यशाला का आयोजन

0
123

हनुमानगढ़। जंक्शन की दुर्गा मन्दिर धर्मशाला में रविवार अभिभावकों के लिए एक दिवसीय निशुल्क पेरेंटिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन निकलोडियन मोंटेसरी स्कूल के बैनर तले किया गया। कार्यशाला में अभिभावकों को उचित शिक्षा का महत्व समझाया गया व स्मार्ट बच्चों के लिए स्मार्ट पढ़ाई के तरीकों पर बात की गई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता कार्तिकेय शुक्ला ने अभिभावकों के लिए भी बहुत सारे पेरेंटिंग टिप्स दिए। अभिभावकों को बताया कि किस तरह बच्चों को पढ़ाना चाहिए। कार्यक्रम में अभिभावकों के साथ प्रश्नोत्तरी भी की गई। अभिभावकों को बच्चों के साथ विभिन्न प्रकार के खेलने वाले खेलों की जानकारी दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथि युवा नेता महेंद्र कुमार शर्मा ने विद्यालय के उक्त प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी कार्यशालाओं से बच्चो, माता व शिक्षकों के बीच की दूरी खत्म होगी। इस मौके पर यश चिल्लाना ,ज्ञानवेदिका के निर्देशक रोहित गर्ग ,प्रधानाध्यापिका श्रीमती अल्का गोयल, उप प्रधानाध्यापिका श्री मति रीना ऐरन ,विद्यालय निर्देशक श्री मति गुंजन अग्रवाल व रोहित अग्रवाल ,व्यवस्थापक सौरव मौर्य, श्री मति शशि ,रुकसाना बानो, तरुणा, प्रियंका, वन्दना, एकता, अंजली, प्रीति, रजनी, नीतू, पलक, पूनम, अनुप्रिया उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं