छात्राओं को दिये प्राथमिक चिकित्सा उपचार संबंधी गुर

256

हनुमानगढ़। जंक्शन के सरस्वती कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत चल रहे विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयं सेविकाओं को आपातकालीन स्थिति में सहायता का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर रोवर लीटर सोहन गोदारा ने स्वयं सेविकाओं को प्राथमिक चिकित्सा एवं समाज सेवा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सोहन गोदारा ने स्वयं सेविकाओं को प्रतिदिन योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय प्रधानाचार्य प्रेरणा रस्तोगी ने बताया कि उक्त सात दिवसीय शिविर एनएसएस प्रभारी बबीता एवं स्वर्णदीप कौर के निर्देशन में लगाया जा रहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।