समय प्रबंधन और एकाग्र होकर किए अध्ययन से मिलती है सफलता

0
123

हनुमानगढ़। हर पढ़ने लिखने वाले युवाओं की पहली ख्वाहिश होती है कि उसे प्रशासनिक सेवा में चयनित होने का सुख मिले। लेकिन इस ख्वाब को पूरा करने का सौभाग्य कम ही युवाओं को मिल पाता है। छोटे शहरों में प्रतिभाओं की कमी नहीं लेकिन उचित मार्गदर्शन नहीं मिल पाने के कारण उन्हें सफलता नहीं मिल पाती। जंक्शन स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज परिसर में युवाओं को उचित मार्गदर्शन देने के लिए सम्यक की ओर से सेमीनार का आयोजन किया गया। इसमें हजारों युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। आरएएस भावना शर्मा ने युवाओं को सफलता के टिप्स बताए और कहाकि अगर उनमें  लक्ष्य हासिल करने का जुनून है तो उन्हें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने समय प्रबंधन, विषयों पर पकड़ व नियमित अभ्यास को सफलता का मापदंड बताया। उन्होंने परीक्षा के प्रत्येक चरण के बारे में विस्तार से बताया और कहाकि सिर्फ लक्ष्य तय करने की जरूरत है।

परिश्रम के दम पर उसे हासिल करना आसान है। भावना शर्मा ने दो टूक कहाकि सफलता के लिए शार्टकट का कोई रास्ता नहीं है। इसके लिए लंबी दूरी ही तय करनी पड़ेगी, यही वास्तविकता है। खास बात है कि सेमीनार में शामिल प्रत्येक विद्यार्थी को संस्थान द्वारा एनसीईआरटी का नींव निर्माण बैच निशुल्क देने का एलान किया गया। इसकी कीमत करीब 10 हजार रुपए है। सम्यक संस्थान के प्रतिनिधि देवेंद्र जोशी ने युवाओं को परीक्षा के बारे में मोटिवेट किया। बेबी हैप्पी माडर्न पीजी कॉलेज प्रबंध समिति के चेयरमैन आशीष विजय ने कहाकि सम्यक की यह पहल काबिलेतारीफ है। युवाओं को समय पर दिशा देने की जरूरत है। तभी उन्हें समुचित प्रोत्साहन मिल सकेगा। उन्होंने कहाकि बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में समय-समय पर एक्सपर्ट को आमंत्रित किया जाता है ताकि उनके अनुभवों व मार्गदर्शन से युवाओं का समुचित मार्गदर्शन हो सके। बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के प्रशासक परमानंद सैनी ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने युवाओं को मन लगाकर पढ़ाई करने की नसीहत दी। सैनी ने कहाकि जो पढ़ेगा, वही आगे बढ़ेगा। इसमें कोई संशय नहीं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।