महात्मा गांधी चिकित्सालय का समय परिवर्तन

0
384

संवाददाता भीलवाड़ा। महात्मा गांधी अस्पताल भीलवाडा का 1 अक्टूबर 2020 से समय परिवर्तन किया गया है। डाॅ. अरुण गौड, अधीक्षक एवं प्रिन्सीपल मेडिकल आफिसर, आरवीआरएस मेडिकल काॅलेज एवं संबंद्ध महात्मा गांधी अस्पताल भीलवाडा ने बताया कि चिकित्सालय का समय 1 अक्टूबर 2020 से 31 मार्च 2021 तक परिवर्तित किया गया है। सामान्य कार्य दिवस प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक एवं रविवारीय एवं अन्य राजकीय अवकाश के दिन प्रातः 9 बजे से प्रातः 11 बजे तक रहेगा। उन्होंने चिकित्सालय के संबंधित चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा चिकित्सा नगरीय डिस्पेंसरी, पुर, सांगानेर, सुभाषनगर, काशीपुरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शास्त्राीनगर, जेल डिस्पेंसरी, प्रभारी पुलिस लाईन डिस्पेंसरी के समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को निर्धारित समयानुसार चिकित्सा संस्थान का संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।