मुक पक्षियों के लिए बांधे परिंडे

316

संवाददाता भीलवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी नगर मंत्री विटल शर्मा की अगुवाई मे शहपूरा मैं मूक पक्षियों के लिए परिंडे बांधकर सेवा कार्य किया। महिला मोर्चा की सीमी कौर ने बताया कि इस भीषणगर्मी में मुंक पक्षी प्यास के कारण मर जाते हैं इसका ध्यान रखते हुए कार्यकर्ताओं ने कोठी रोड पर गणेश मंदिर गाडरी खेड़ा में प्याऊ के पास खानिया के बालाजी के मंदिर परिसर में गाडोलिया बस्ती में परिंडे बांधकर पुण्य का काम किया। कार्यकर्ताओं में नगर मंत्री विट्ठल शर्मा महिला मोर्चा की सीमी कोर आशीश कुम्हार संजय पोरवाल नंदलाल पुष्पेंद्र बना सोहन गाडोलिया धनी गाडोलिया रमेष लोहार तुलसीराम माली नानूराम माली लीला देवी किशन सकर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।