संवाददाता भीलवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी नगर मंत्री विटूल शर्मा की अगुवाई में मुंक पक्षियों के लिए पानी के परिंडे बांधे गए और उन में पानी डाला गया और संबंधित आदमियों को पानी डालने के लिए शपथ दिलाई गई भाजपा महिला मोर्चा की सिम्मी ने बताया कि मनुष्य तो कहीं से भी पानी पी लेते हैं लेकिन यह मुंक पक्षी कहां से पिए इसलिए इनका ध्यान रखकर पानी के परिंडे पुलिस चौकी के सामने आदर्श नगर एसडीम ऑफिस सेटेलाइट हॉस्पिटल गाँचा बस्ती आदि में बांदे गए परिंदे बांधने में भाजपा के नगर मंत्री विटुल शर्मा ट्रैफिक इंचार्ज रविंद्र जोशी महिला मोर्चा की सिम्मी देवीलाल गुर्जर नाथूलाल कोली श्याम सिंह भेरू गाडरी,गोविंद कहार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।