जिला संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा में शुक्रवार को जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुश्ताक खां की अगुवाई में शुद्व के लिए युद्व अभियान में बड़ी कार्रवाई की गई। टीम ने शाहपुरा के उदयभान गेट के बाहर स्थित बोहरा एंड संस मसाला उद्योग व किराणा व्यवसायी के छापा मारकर वहां से मिलावट की आशंका के चलते मिर्ची, सफेद मिर्ची व हल्दी पाउडर का सेंपल लिया तथा उनको जांच के लिए प्रयोगषाला में भिजवाया है। व्यवसाय स्थल के निरीक्षण में मिले चार कट्टे कस्टर्ड पाउडर व अन्य सामान के एक्सपायरी डेट का पाये जाने पर उसे तुंरत ही नष्ट कराया। टीम ने यहां पर करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक कार्रवाई की इस कारण इस टीम के कार्रवाई की सूचना पर ही शाहपुरा के बाजार में हड़कंप मच गया तथा बंद हो गया तथा दुकानों के शटर बंद हो गये। सीएमएचओ डा. मुश्ताक ने बताया कि यह कार्रवाई राज्य सरकार व जिला कलेक्टर के निर्देष पर शुद्व के लिए युद्व अभियान के तहत की जा रही है जो जिले भर में चल रही है। आज शाहपुरा में यह कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान शाहपुरा के नायब तहसीलदार रामलाल मीणा व पुलिस दल भी साथ में रहा।सीएमएचओ डा. मुश्ताक ने बताया कि यह अभियान अनवरत रूप् से जारी रहेगा। कोई भी व्यक्ति इस संबंध में उन तक अपनी शिकायत पहुंचा सकता है। मिलावट की आशंका पर कार्रवाई की जायेगी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।