Video: तीन माह का मासूम बना अंधविश्वास का शिकार

0
607

राजस्थान: भीलवाड़ा जिले से कई बार अंधविश्वास से जुड़े केस सामने आए है लेकिन इसबार हद ही हो गई। अबकि बार अंधविश्वास का शिकार बना 3 माह का मासूम। जिसे फुंसी के इलाज के नाम पर परिजनों ने गर्म सलाखों से दाग कर दिया। ये पूरा घटनाक्रम राजसमन्द जिले के रेलमगरा क्षेत्र के कुण्डिया गांव का है।

मिली जानकारी के अनुसार बच्चा भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूछताछ मे परिजन बच्चें पर हुए अत्याचार से मुकर रहे हैं। लेकिन इस वीडियो में सारी कहानी बंया हो रही। तो वहीं परिजनों का कहना है कि पेट पर फुंसियां होने की शिकायत पर उसकी दादी देऊ बाई ने किसी गर्म चीज से उसे दाग दिया। बाद में बच्चे की हालत बिगड़ी तो उसे महात्मा गांधी चिकित्सालय के शिशु वार्ड में भर्ती कराया गया। चिकित्सालय प्रशासन ने इसकी सूचना अस्पताल चौकी पुलिस को दी।

बता दें भीलवाड़ा पुलिस ने इसकी सूचना राजसमन्द पुलिस को भेज दी है। खबरों के अनुसार सवा महीने में इस तरह की घटना होने का ये पांचवा केस है।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं)