तीन दिवसीय योग शिविर संपन्न, ध्यान आज के जीवन की आवश्यकता

0
148

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा हार्टफुलनेस का तीन दिवसीय ध्यान योग प्रशिक्षण शिविर स्वामी विवेकानंद मॉडल विद्यालय आयोजित हुआ जानकारी के अनुसार शिविर में चल रहे सुरक्षित एवं समावेशी गतिविधियां प्रशिक्षण शिविर मैं तीन दिवसीय ध्यान प्रशिक्षण शिविर आज संपन्न हुआ, मदनलाल अग्रवाल ने कहा कि ध्यान आज के जीवन की जरूरत है। पिछले तीन दिनों से ध्यान शिविर चल रहा था इसमें हार्टफुलनेस के ट्रेनर किशन बंजारा ने ध्यान की विधि बताते हुए सभी को ध्यान करवाया इससे पहले हार्टफुलनेस के वरिष्ठ सदस्य मदन लाल अग्रवाल ने ध्यान के बारे में बताते हुए ध्यान प्रक्रिया में सफाई की विधि और प्रार्थना की विधि पर प्रकाश डालते हुए विस्तार से बताया और हार्टफुलनेस के सदस्य हितेश शर्मा ने सफाई की विधि और प्रार्थना करवाई और शाहपुरा में हार्टफुलनेस संस्थान द्वारा प्रत्येक रविवार को सुबह नो बजे मातृशय भवन मैं ध्यान शिविर आयोजित होता है इसकी भी जानकारी देते हुए ध्यान कब कैसे और क्यों करना चाहिए इस पर विस्तार से चर्चा की गई। ध्यान करने के बाद सभी के अनुभव बहुत ही अच्छे रहे और सभी ने सहज और सकारात्मक अनुभव किया और इस अवसर पर सभी प्रशिक्षुओ ने तीन दिनों तक नियमत ध्यान किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।