श्रीनीलकंठ में लगेगा त्रिदिवसीय भण्डारा

0
209

– तेइसवें वर्ष लगेगा भण्डारा
– नीलकंठ महादेव सेवा समिति करेगी आयोजन
हनुमानगढ़. सामाजिक व धार्मिक संस्था श्रीनीलकंठ महादेव सेवा समिति उत्तराखण्ड के श्रीनीलकंठ धाम में महाशिवरात्रि पर्व पर नौ, दस, ग्यारह मार्च को तीन दिवसीय भण्डारा लगाएगी। भण्डारे में श्रद्धालुओं को चाय, नाश्ता, भोजन एवं चिकित्सा की निशुल्क सुविधा उपलब्ध करवायी जाएगी। समिति के अध्यक्ष अश्विनी नांरग की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें यह निर्णय लिया गया। भण्डारे के लिए कार्यकर्ताओं का जत्था सात मार्च को उप समिति अध्यक्ष राजकुमार नागपाल के नेतृत्व में हनुमानगढ़ जंक्शन से खाद्य सामग्री लेकर नीलकंठ धाम के लिए रवाना होगा। उल्लेखनीय है कि श्री नीलकंठ महादेव सेवा समिति पिछले तेईस वर्षों से हर वर्ष नीलकंठ धाम में श्रद्धालुओं के लिए भण्डारा लगा रही है।
महावीर प्रसाद शर्मा संरक्षक नियुक्त
बैठक में समिति के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ सदस्य महावीर प्रसाद शर्मा को संरक्षक नियुक्त किया गया। बैठक में भण्डारे की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। इसके लिए कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मा दिया गया। बैठक में उपाध्यक्ष सुरेंद्र गाड़ी, सचिव रतिराम शाक्य, सहसचिव चिमन मित्तल, कोषाध्यक्ष दीपक नांरग, सहकोषाध्यक्ष अनिल शर्मा, प्रचार मंत्री विजय भूतना, सदस्य श्रवण सहारण, रोहिताश शर्मा, सुरेश गुप्ता, राजकुमार नागपाल, सुनिल मिड्ढा, साहबराम करड़वाल, नरेश बाघला आदि मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि श्रीनीलकंठ महादेव सेवा समिति की उप समिति श्री नीलकंठ धाम में हनुमानगढ़ धर्मशाला भी संचालित कर रही है। इसके अलावा जंक्शन स्थित श्री शिव कल्याण भूमि का संचालन भी किया जा रहा है। समिति अंतिम संस्कार की सनातन धर्म की परम्परानुसार सामग्री वितरण केन्द्र भी संचालित कर रही है।
श्री काशीविश्वनाथ महादेव मन्दिर महाशिवरात्रि पर आरंभ करने पर चर्चा
बैठक में जंक्शन स्थित श्री शिव कल्याण भूमि के देवभूमि में निर्मित श्री काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर का शुभारंभ करने पर भी चर्चा हुई। मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, सत्संग भवन एवं लंगर हॉल का शुभारंभ करने और शुभारंभ की तैयारियों पर चर्चा हुई। मंदिर का शुभारंभ महाशिव रात्रि पर करने पर विचार विमर्श किया गया। मंदिर आरंभ करने को लेकर तैयारियां करने के लिए अध्यक्ष अश्वनी नारंग को अधिकृत किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।