हनुमानगढ़। समग्र शिक्षा अभियान के तत्वावधान में कक्षा 1 से 5 तक अध्यापन करने वाले शिक्षकों के तीन दिवसीय मनन क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण शिविर का समापन जंक्शन सेक्टर 6 स्थित सामुदायिक केंद्र में हर्षोल्लास से आयोजित किया गया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमती सीमा भल्ला ने बताया की बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान से प्राप्त कौशल को विद्यालय में बच्चों तक पहुंचाएं। अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रोहिताश कड़वासरा ने नवनियुक्त शिक्षको को प्रशिक्षण शिविर मे मास्टर ट्रेनरो द्वारा नोनिहलो को पढ़ाने के लिए बतायी गयी बुनियादी बातो को उत्साह पूर्वक सीखने की प्रक्रिया में सम्मिलित होने का आह्वान किया। दक्ष प्रशिक्षक श्रीमती परमजीत कौर ,रमेश कुमार मीणा , एम ए राठौर ,कैलाश कड़वासरा ,मनसुखजीत सिंह ,रितु, उषा बब्बर,दीपक स्वामी और सुरेश रोझ ने एफ एल एन प्रशिक्षण के विभिन्न नवाचारों कीsa विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर सेवानिवृत होने जा रहे शिक्षक सूर्य प्रकाश जोशी एवं गीता रानी को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया और आदर्श पाठ प्रस्तुतियां दिलवाई गई।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।