तीन दिवसीय जिला स्तरीय महिला और पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज

0
254

हनुमानगढ़। जिला बैडमिंटन संघ की ओर से आयोजित करवाई जा रही तीन दिवसीय जिला स्तरीय महिला और पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज शुक्रवार को हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन जंक्शन जिला बैडमिंटन क्लब में किया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्घाटन एडिशनल कमिश्नर ललित बिश्नोई, एसकेडी विश्वविद्यालय के संस्थापक बाबूलाल जुनेजा, मदान स्कूल से सुनील मदान थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बैडमिंटन संघ के जिलाध्यक्ष अमित सहू ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ खेल भी जरूरी हैं। इसलिए अपने बच्चों को खेलों से जोड़ें। प्रतियोगिता का आयोजन 9 जुलाई तक होगा। इसमें अंडर 11, 13, 17 व 19, सीनियर, वेटर्नस व मिक्स डबल वर्ग की प्रतियोगिताएं होंगी।

विजेता प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। संघ सचिव नरेन्द्र खिलेरी ने बताया कि जिला बैडमिंटन संघ हनुमानगढ़ को बने सात साल हुए हैं। कोरोना काल की वजह से संघ की ओर से एक आयोजन नहीं करवाया जा सका। शेष सभी आयोजन जिला स्तर पर लगातार करवाए जा रहे हैं। संघ बनने के बाद क्षेत्र के बैडमिंटन खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है। संघ बनने से पहले बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए कोई सुविधा नहीं थी। अब जिला मुख्यालय पर जिला क्लब में तीन सिंथेटिक कोर्ट बनाए जा चुके हैं। यह बीकानेर व जयपुर संभाग में ऐसे पहले ग्राउंड हैं, जो सरकारी जगह में पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप के प्रयासों से मिले थे। इसके बाद से बैडमिंटन खेल में खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते आ रहे हैं। उम्मीद है आने वाले समय में हनुमानगढ़ के बैडमिंटन खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करेंगे।

खिलेरी ने बताया कि तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह, बलजिन्द्र सिंह, परमात्मा सिंह, राधेश्याम सिंगला,कोषाध्यक्ष विनोद जांदू, मैच कंट्रोलर धर्मराज , बैडमिंटन कोच कार्तिक , स्टेट अंपायर संजय बिश्नोई , स्टेट अंपायर सुधीर गहलोत , स्टेट अंपायर विनोद स्वामी , रत्न सोनी सहित अन्य खेलप्रेमियों ने शिरकत की। राजस्थान बैडमिंटन संघ की ओर से इन खिलाड़ियों को टीए-डीए सहित अन्य सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।