तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

0
129

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा परशुराम सेवा समिति के तत्वाधान में तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय कॉलेज ग्राउंड पर आरंभ हुआ
सेवा समिति के वीपिन गोंड ने बताया की कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार ओझा तैराकी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोक अभियोजक हितेश शर्मा , पूर्व सरपंच अशोक भारद्वाज , पार्षद मदन कंवर ने किया।
कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान परशुराम के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर अतिथियों द्वारा किया गया।एडीजे सुनील कुमार ओझा ने लोक अदालत का लाभ उठाने का आह्वान किया। परशुराम सेवा समिति के अधिवक्ता अनिल शर्मा ने परशुराम प्रीमियम लीग की रूपरेखा सभी को अवगत कराया। प्रतियोगिता में आए सभी खिलाड़ियों पर तिलक लगाकर स्वागत किया गया और ब्राह्मण समाज के गणमान्य प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम के समापन पर पूर्व पार्षद नरेश व्यास ने सब का धन्यवाद ज्ञापित किया।
समिति के रवि दत्त पुंडरीक ने बताया की 3 दिन में कुल 8 टीमों के बीच में मुकाबले आयोजित किए जाएंगे जिसमे प्रथम पारी में दो मुकाबले आयोजित किए गए। पहला मुकाबला विश्वामित्र और दधीची के बीच हुआ जिसमे अंकुर ओझा के ऑलराउंडर खेल ( 56 रन और 2 विकेट ) की बदौलत विश्वामित्र टीम 120 रनो से विजय हुई दूसरा मैच भारद्वाज और गौतम के बीच खेला गया। जिसमे निखिल शर्मा के 86 रनो की बदौलत गौतम विजय हुआ । तीसरा मैच परशुराम और कश्यप के बीच खेला गया जिसमे परशुराम विजय हुआ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।