खटीक समाज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

859

संवाददाता भीलवाड़ा। प्रताप सिंह बारहट स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 3 दिवसीय खटीक समाज द्वारा केपील-3 प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसका शुक्रवार को समापन हो गया।
समापन समारोह कार्यक्रम के दौरान रामस्वरूप चावला, गोपाल लाल टेपन ,कालूराम बांछड़ा, पुष्पेंद्र बांछड़ा, छगनलाल सोलंकी, घनश्याम चावला ,रमेश टेपन, गोवर्धन खटीक, नवीन चावला, मनोज चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विजेता सनराइज शाहपुरा टीम टीम के खिलाड़ियों को 5100 रुपये एवम ट्रोफी से सम्मानित किया गया एवं उपविजेता टीम शाहपुरा रॉयल्स को 3500 रुपये एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मैच के मैन ऑफ द सीरीज भवानी शंकर सोलंकी उर्फ चिंटू रहे ,साथ ही संपूर्ण पारितोषिक स्व.जगदीश चंद्र चावला द्वारा वितरित किये गया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में भीलवाड़ा जिले एक समाज के खिलाडीयो ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के नरेश सोलंकी मनदीप सोलंकी राहुल चावला राहुल टेपन कुलदीप खींची एवं एसकेबी लाइब्रेरी व जेबीआर आयोजक रहे। सनराइज शाहपुरा सनराइज टीम कैप्टन देवेश टेपन एवं उपविजेता टीम शाहपुरा रॉयल्स शाहपुरा के कैप्टन मनदीप सोलंकी रहे। मैन ऑफ द मैच प्रहलाद खटीक रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।