उज्जैन ज्योतिष अधिवेशन में शाहपुरा क्षेत्र के तीन ब्राह्मण सम्मानित

214

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के तीन ब्राह्मण वर्ग के पुरुषों का सम्मान विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन की अगुवाई मे विक्रम कीर्ति मन्दिर सभागार मे दो दिवसीय अन्तराष्ट्रीय ज्योतिष महाधिवेशन का आयोजन किया गया। जिसमें जिला शाहपुरा के कोठिया निवासी पण्डित श्याम सुन्दर गर्ग ,आमली कलां निवासी नवीन कुमार गर्ग ,तस्वारिया निवासी शिवकुमार को सम्मानित किया गया। जानकारी के अनुसार विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के द्वारा आयोजित अंतराष्ट्रीय ज्योतिष महाधिवेशन का 17 दिसम्बर को सफल समापन हुआ। आयोजन मे भारत सहित अमेरिका कनाडा नेपाल पाकिस्तान फ्रांस थाईलेंड तिब्बत भूटान सहित देश के कई राज्यों के वास्तु टेरो कार्ड अंक ज्योतिषी तन्त्र साधको ने भाग लिया। आयोजन मे महाराजा विक्रमादित्य शोध पीठ ,पूर्ण श्री फाउंडेशन उज्जैन , आचार्य वराह मिहिर न्यास डोंगला प्रकल्प , संस्कृत ज्योर्तिविज्ञान वेद अध्यन शाला , शंखोंद्वार शोध संस्थान द्वारा आयोजित किया गया। बाबा महाकाल की नगरी मे विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के द्वारा आयोजित अंतराष्ट्रीय ज्योतिष महाधिवेशन मे जिला शाहपुरा के कोठिया निवासी पण्डित श्याम सुन्दर गर्ग , आमली कलां निवासी नवीन कुमार गर्ग ,तस्वारिया निवासी शिवकुमार को माननीय मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जी की बहन उज्जैन नगर सभापति कलावती यादव उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल जी के द्वारा वास्तु ,ज्योतिष मे जन्म कुंडली विशेषज्ञ ,वेदिक कर्म कांड मे उत्कर्ष शौध करने पर स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।