पार्षद प्रतिनिधि को जान से मारने की धमकी, पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

0
192
हनुमानगढ़।पार्षद प्रतिनिधि को जान से मारने की धमकी देंने वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करवाने की मांग को लेकर बुधवार पार्षदो के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक व जंक्शन थानाधिकारी को ज्ञापन सौंपा ओर जल्द कार्यवाही न होने पर थाने के समक्ष धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।प्रतिनिधि मंडल में शामिल पार्षद पति निरंजन नायक ने बताया कि  हनुमानगढ शहर में खुलेआम बिक रहे मेडिकल नशा व चिटटा  फैल रहा है ओर जुआ, सटटा भी खुलेआम चल रहा है जिससे शहर पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। नशा,जुआ सटटा के कारोबार को रोकने के लिये मैने साथी पार्षदजन विकास रांगेरा,पार्षद प्रतिनिधि जगदीप सिंह विक्की, रमजान खां भाटी,अशोक गोरी आदि ने पुलिस अधीक्षक से मिल नशा कारोबारियो के खिलाफ कार्यवाही करवानी चाही जिससे कि
 जिससे कि नोजवान पीढ़ी को जागरूक कर नशे की दलदल में जाने से रोका जा सके। परन्तु  हमारे द्वारा उठाई गई आवाज को लेकर कुछ लोगो जिनमे वार्ड 53 निवासी अमरीक सिंह गोगी,वार्ड 60 निवासी बलराम यादव द्वारा बार बार फोन पर इस मामले में चुप न होने पर गाली गलौच, जान से मारने ओर सबको उठवा लेने की धमकियां दे रहे है।निरंजन नायक ने बताया कि बलराम यादव जो बदमाश प्रवृति हिस्ट्रीशीटर है के खिलाफ थाना में कई मुकदमे दर्ज है हिस्ट्रीशीटर है जो कि बार बार धमकी दे रहा है कि बाईपास आ जाओ गोली मारकर एक-एक को जान से मारुंगा।शहर के उज्जवल भविष्य के लिये नशा, सटटे के कारोबार को रोकने के लिये आवाज उठा रहे है परन्तु बलराम यादव वगैरा जो कि बार बार धमकीया दे रहा है हमारे साथ किसी भी समय कोई भी अनहोनी कर सकते है।प्रतिनिधि मण्डल में पार्षद भूपेंद्र नेहरा,
विकास रांगेरा,विजेंद्र साई,पार्षद प्रतिनिधि निरंजन नायक,जगदीप सिंह विक्की,सुनील ढाका,रमजान खान आदि शामिल थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं