हजारों युवाओं ने ली नशामुक्ति की ई-शपथ

87

हनुमानगढ़. जिले को नशामुक्त करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से मानस अभियान में नवाचार करते हुए मंगलवार को समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) केंद्रों पर अभ्यर्थियों को नशामुक्ति की ई-शपथ दिलाई गई। जिला मुख्यालय पर स्थापित किए गए 41 केंद्रों पर जिला प्रशासन व भटनेर किंग्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में अभ्यर्थियों को ई-शपथ दिलाकर नशामुक्ति का संदेश दिया गया। अभियान का शुभारंभ जंक्शन स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज से किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेदी लाल मीना, प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय, भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय व अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने केंद्र पर पहुंचे अभ्यर्थियों व उनके अभिभावकों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। सभी 41 केंद्रों पर क्यूआर कोड चस्पा किए गए। प्रत्येक केंद्र पर भटनेर किंग्स क्लब के 5-5 सदस्यों ने मौजूद रहकर अभ्यर्थियों को नशामुक्ति की ई-शपथ के लिए प्रेरित किया। हजारों की तादाद में अभ्यर्थियों ने ई-शपथ लेकर कीर्तिमान स्थापित किया।
बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में हुए कार्यक्रम में एडीएम उम्मेदीलाल मीना ने नशे के दुष्प्रभाव बताते हुए कहा कि नशा सामाजिक बुराई है। नशा करने वाले व्यक्ति की न समाज इज्जत करता और न ही परिवार के सदस्य। नशे से सामाजिक क्षति के साथ आर्थिक नुकसान भी होता है। ऐसे में युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहकर अन्य लोगों को भी नशामुक्ति के लिए प्रेरित करना चाहिए। एडीएम ने कहा कि कलेक्टर कानाराम के नेतृत्व में प्रशासन के साथ सामाजिक संस्थाएं भी नशामुक्ति के इस अभियान में सहयोग कर रही है जो सराहनीय है।
प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय ने कहा कि हनुमानगढ़ जिला पंजाब-हरियाणा राज्यों से सटा हुआ है। इस कारण यहां भी नशे जैसी बुराई पैर पसार चुकी है। समय रहते इस पर गौर नहीं किया गया तो युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो सकता है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर कानाराम और एडीएम उम्मेदी लाल मीना के नेतृत्व में पूरा प्रशासनिक तंत्र इस नशे रूपी बुराई को खत्म करने के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि नशे की चपेट में हर समाज और वर्ग का युवा भी आ सकता है। ऐसे में सभी को नशामुक्ति के अभियान में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।