जिले में हजारों विद्यार्थियों ने गाया अणुव्रत गीत

168

हनुमानगढ़। अणुव्रत गीत महासंगान के अंतर्गत जिले में हजारों विद्यार्थियों ने अणुव्रत गीत गाया। सरकारी एवं निजी शिक्षण संस्थाओं में जगह-जगह अणुव्रत संकल्प भी करवाया गया। अणुव्रत समिति के अध्यक्ष हरीश दफ्तरी ने बताया कि अणुव्रत आंदोलन के 75 वर्ष पूर्ण होने पर एक विश्व, एक स्वरः मानव धर्म मुखर के अंतर्गत अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वाधान में पूरे विश्व में महासंगान का आयोजन किया गया। हनुमानगढ़ जिले के अनेकों शिक्षण संस्थाओं में अणुव्रत गीत महासंगान के प्रति उत्साह देखते ही बनता था। इस मौके पर अध्यक्ष हरीश दफ्तरी, उपाध्यक्ष रिषभ जैन, मंत्री आनंद जैन, पंकज दफ्तरी, सुभाष बाठिया, शांतिलाल बैद, राजेश राखेचा, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष गौरव जैन व उनकी पूरी टीम का विशेष सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।