हनुमानगढ़वासियों में अस्पताल को लेकर दिखा भारी रोष हजारों की संख्या में निकाली शव यात्रा

285

हनुमानगढ़। टाउन स्थित जिला अस्पताल को ही मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बेस अस्पताल बनाये रखने की मांग को लेकर आज पीएमओ की शव यात्रा निकाली। पिछले 26 दिनों से आमजन के अलग अलग संगठन जिला अस्पताल के समक्ष धरना  व दल बल से समर्थन दे रहे है। भारी आक्रोश के चलते पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को पुरानी नगर पालिका से शव यात्रा निकाली ।  जो पुरानी नगर पालिका से आरम्भ होकर हिसारिया चौक, डॉ रीटा सेठी हॉस्पिटल, पुराना बाजार, लालाजी चौक जंहा शव को अन्तिम दर्शनार्थ के लिये 5 मिनट रखा और अपना रोष प्रकट करते हुए पीएमओ,विधायक के खिलाफ नारेबाजी कि जिसमें पीएमओ मुरादाबाद, जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए इसके बाद शव यात्रा वाल्मीकि चौक, पुलिस थाना,सब्जी मंडी, सुभाष चौक पहुंची जहां पर प्रबुद्ध नागरिकों ने श्रद्धांजलि देकर जूतों का हार पहनाया, शव यात्रा वहा से नई धान मंडी होते हुए धरना स्थल पहुचे,धरना स्थल के सामने वाले गेट पर प्रशासन द्वारा अस्पताल के गेट को तालाबंदी कर रखी थी व बेरिगेटर लगा रखे थे । जिला प्रशासन की मंशा टकराव की थी लेकिन संघर्ष समिति के लोग कोई टकराव नहीं चाहते थे । शान्ति पूर्ण पीएमओ का पुतला का अन्तिम क्रियाक्रम कर दाह संस्कार किया गया,उस के बाद संघर्ष समिति के सदस्यों ने 10 लोगों के साथ ज्ञापन देने को कहा तो प्रशासन ने गेट का ताला नही खाला । सघर्ष समिति के सदस्य भगवान सिंह खुड़ी ने बताया जिला प्रशासन किसी के दबाब में काम करते हुए टकराव करना चाहता था, जिला प्रशासन कि टकराव कि मन्शा को देखते हुए सघर्ष समिति के सदस्यो ने ज्ञापन देना उचित नही समझा,वही बाहर मैन रोड़ पर सभा कि जिसमें कामरेड सुरेन्द्र शर्मा,कामरेड बहादुर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई, भीम सिंह राधव, देवेन्द्र पारीक,प्रदीप एरी,बलकरण सिंह ढिल्लो आदि ने सम्बोधित किया । उसके बाद सैकड़ो नागरीको ने गिरफतारीया दि। इस मौके पर फुडग्रेन मर्चेन्टस एसोसिएशन  व्यापार संघ  भद्रकाली विकास सेवा समिति  जय भोलेनाथ ग्रुप धानका तोला युनियन  पल्लेदार युनियन  छात्र संघ  करणी राजपूत   अग्रवाल समाज अरोड़वंश समाज बा्रह्मण समाज मिथिला सेवा समिति  राजपूत समाज  रेगर समाज मुस्लिम वैलफेयर सोसायटी  धानका समाज  सिंगलीगर समाज  कुम्हार समाज  सहित हजारों की संख्या में हनुमानगढ़ के नागरिक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।