नहरों में पूरा सिंचाई पानी लेने के लिए 11 मई को हजारों हजार किसान घेरेंगे जिला कलेक्ट्रेट

0
222

हनुमानगढ़। भाखड़ा की नहरों में 1250 क्यूसेक पानी की मांग को लेकर संघर्षरत किसानों ने पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में नगराना टोल फ्री करवाकर 3 घण्टे तक चक्काजाम किये रखा। चक्का जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारे लग गई परन्तु पुलिस प्रशासन ने मुस्तैदी से आमजन को परेशानी से बचाने के लिए रास्ते को डायवर्ट कर दिया।

संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जीकेएस के संयोजक रणजीत सिंह राजू, किसान नेता डॉ.सौरभ राठौड़ हनुमानगढ़,बीकेयू हनुमानगढ़ के जिला अध्यक्ष रेशम सिंह माणुका, भाखड़ा किसान संगठन के संयोजक रायसिंह जाखड़ बंसरीवाला,बीकेयू गंगानगर के अध्यक्ष संदीप सिंह,मनिंदर मान,गगनदीप सिंह सिद्धू, रणदीप सिंह भंगु,बाबू सिंह मोरजंड,अवतार सिंह बराड़,सुभाष गोदारा मक्कासर,बाबू सिंह,रोजपाल सिंह,निशान सिंह,धनदेव सिंह,कुलदीप चहल,सुखदेव सिंह,अमरजीत सिंह,चरणप्रीत बराड,भूपेंद्र सिद्धू,रमेश भादू,तरसेम मान,राजेश जाखड़ ने आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन ने 1 मई को आयोजित महासभा में उपस्थित हजारों किसानों को आश्वस्त किया था कि 4 मई को पानी भाखड़ा की नहरों में आ जायेगा परन्तु प्रशासन की सुस्त कार्यवाही व किसानों से किसी भी तरह का सरोकार नही होने के कारण आज दिन तक भाखड़ा की नहर सुखी पड़ी है। किसान 1250 क्यूसेक पानी की मांग को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे है परन्तु प्रशासन झूठे वायदे कर किसानों को उलझाकर परेशान करने का काम कर रहा है।

उन्होने कहा कि आज केवल ट्रैलर दिखाया गया है परन्तु गुरूवार को 11:00 हनुमानगढ़ जिला कलेक्ट्रेट पर घेराव करते हुए पूरी पिक्चर दिखाई जायेगी और भाखड़ा का किसान आर-पार की लड़ाई लड़ेगा व नहरों में पानी लेकर ही घर जायेगा। मंगलवार को नगराना टोल पर जाम शाम 5 बजे चक्का जाम खत्म करने के बाद सभी किसान जिला कलैक्ट्रैट की तरफ कूच करने निकल पड़े। किसान नेताओं ने धोषणा करते हुए कहा कि 11 मई गुरूवार को कलैक्ट्रैट के समक्ष अनिश्चितकालीन महापड़ाव होगा और उस दिन किसान झूठे वायदे लेकर नही बल्कि पानी लेकर घर जायेगा। हालाकि जिला कलैक्ट्रैट के समक्ष मंगलवार शाम से ही किसानों के द्वारा धरना शुरू कर दिया गया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।