डबली टोल प्लाजा पर आयोजित किसान पंचायत में हजारों की संख्या में उमड़े किसान।

0
265
किसान नेताओं ने पीएम मोदी पर जमकर साधा निशाना।
अगली किसान पंचायत 6 जुलाई को नगराना टोल प्लाजा पर होगी आयोजित।
हनुमानगढ़।
 तीनों काले कानुनों के विरोध में किसानों के आन्दोलन को एक साल पूर्ण होने को है परन्तु केन्द्र की मोदी सरकार तीनों किसान विरोधी काले कानूनों को वापिस न लेने पर अडी है तो दूसरी और किसान इन तीनों काले कानूनों के विरोध में आन्दोलन को उग्र करते करते हुए अब आर-पार के मूड में नजर आ रहे हैं।पूरे देश में टोल नाकों पर किसान धरना लगाये बैठे है वहीं लाखोकिसान दिल्ली में सड़कों को घेरकर केन्द्र सरकार के विरोध में आन्दोलन को मजबूत करते जा रहे है। इसी कड़ी में संयुक्त किसान मोर्चा हनुमानगढ़  के द्वारा जिले में  सभी टोल प्लाजा ऊपर शुरू की गई किसान पंचायतों की कड़ी में 16 जून को कोला टोल नाके पर पर आयोजित की गई किसान पंचायत के बाद आज शनिवार को डबली टोल नाके पर आयोजित किसानों की महापंचायत में किसानों ने एक सुर में दिल्ली चलो खेती बचाओं किसान बचाओं के नारे को बुलंद किया। सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता सिंगारा सिंह संघा,किसान नेता रामेश्वर वर्मा,किसान नेता डॉ सौरभ राठौड़ हनुमानगढ़,किसान नेता ग्रुरूपरविंदर सिंह मान ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार निकम्मी एवं नकारा हो चुकी है,उन्होंने कहा कि पूरे देश का पेट भरने वाले किसान पिछले 6 माह से अधिक समय से दिल्ली सहित पूरे देश की सड़कों पर कर बैठे हैं परंतु केंद्र की डीठ और झूठी सरकार को सड़कों पर बैठे किसान की आवाज नहीं सुनाई दे रही है,उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में बैठे लाखों किसानों को 200 दिन पूरे हो चुके हैं,आज पूरे देश में किसानों के द्वारा ब्लैक डे मनाया जा रहा है  हनुमानगढ़ के डबली टोल नाके पर भी आज हजारों किसान ब्लॉक ब्लैक डे मनाते हुए अपने हक और हकूक की आवाज को निरंतर बुलंद कर रहे हैं उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की दोनों प्रमुख मांगे तीनों काले कानून वापस लिए जाएं एवं एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बनाया जाए केंद्र सरकार के द्वारा नहीं मान ली जाती तक किसानों का आंदोलन निरंतर जारी रहेगा। किसान पंचायत को संबोधित करते हुए किसान नेता रघुवीर वर्मा,लखबीर सिंह बराड़,अवतार बराड़,मनप्रीत सिंह, नक्षत्र बराड़,जोत बराड़,महिला शक्ति चंद्रकला वर्मा,श्रमिक नेता आत्मा सिंह,शेर सिंह शाक्य,बहादुर सिंह चौहान,रेशम सिंह मानुका ने कहा कि हकों के लिए आवाज उठाने वाले किसान भी केंद्र की मोदी सरकार को आंतकवादी लग रहे हैं,परंतु चुनावों के समय यही केंद्र की मोदी सरकार भोले-भाले किसानों के वोट लेने के लिए किसान हितैषी होने के बड़े-बड़े वायदे करती हैं। लेकिन अब देश का किसान जाग चुका है और मोदी सरकार को इन तीनों काले कानूनों को रद्द करना होगा एवं एमएसपी पर खरीद की गारंटी कानून बनाना ही होगा।वहीं दिल्ली के बॉर्डर पर लगातार 7 महीने से बैठे हुए हरप्रीत सिंह चक जहाना एवं गुरप्रीत सिंह को सरोपा भी भेंट किया गया। किसान पंचायत को किसान नेता सुखराज दंदीवाल करणवीर सिंह बराड़,रायसाहब चाहर,रमेश भादू,चरणप्रीत सिंह शेरगढ़,सुरेंद्र शर्मा,गोपाल विश्नोई,मनीराम मेघवाल,मनप्रीत सिंह सरा,जसवीर सिंह जज,जगदेव ढिल्लो मसानी,लाभ सिंह मूत्ती,संदीप कंग,देवीलाल मटोरिया,सहित अन्य किसान प्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया किसान पंचायत में किसान प्रतिनिधि चरणप्रीत सिंह पीलीबंगा,महेंद्र औझा,बलविंदर सिंह,करनैल सिंह,दलीप सिंह,छोटा सिंह,रूलदू सिंह,रविंद्र सिंह,आमिर खान,महेंद्र सिंह, संदीप सिंह सहजीपुरा,अमन घुम्मन,बग्गा सिंह गिल,विनोद बासवा,महंगा सिंह,ओमप्रकाश नोहर,गंगा राम पीलीबंगा,गुरमेल सिंह,गुरमीत सिंह फ्ल्लड सहित भारी संख्या में किसान मजदूर मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।