कृषि कानूनों के खिलाफ एवं उमड़े हजारों किसान

0
174

-हनुमानगढ़ जंक्शन की धान मंडी में आयोजित किसान आक्रोश रैली में उमड़ा किसानों का सैलाब।
-इलाके में भाजपा नेताओं को काले झंडे दिखाकर उनका किया जाएगा घेराव।
-इलाके में किसान आंदोलन हुआ तेज,भाजपा नेताओं के प्रति जिले के किसानों में भारी आक्रोश।

हनुमानगढ़। संयुक्त किसान मोर्चा हनुमानगढ़ की पूर्व घोषणा के अनुसार हनुमानगढ़ जक्शन की धान मंडी में किसानों द्वारा आक्रोश रैली आयोजित की गई। आक्रोश रैली से पूर्व हुई किसानों की विशाल जनसभा में केंद्र सरकार के द्वारा देश के किसानों पर थोपे गए तीनों काले कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत इलाके के किसानों के खिलाफ संगरिया के भाजपा विधायक गुरदीप शाहपीनी एवं भाजपा के पूर्व मंत्री डॉ रामप्रताप सहित अन्य भाजपा नेताओं ने पूर्व में जो अनर्गल बयानबाजी की थी उससे आक्रोशित इलाके के आज हजारों किसानों ने आक्रोश रैली निकालकर पूर्व मंत्री डॉक्टर रामप्रताप एवं पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया।गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व हनुमानगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संगरिया के भाजपा विधायक गुरदीप शाहपीनी एवं हनुमानगढ़ के पूर्व विधायक एवं पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में सिंचाई मंत्री रहे डॉ रामप्रताप सहित अन्य भाजपा नेताओं ने टोल (नाके) प्लाजाओ पर निरंतर आंदोलनरत किसानों को गुंडा बताया था और भाजपा विधायक ने किसानों के लिए यहां तक कह दिया था कि किसान टोल नाको पर अपनी दुकान चला रहे हैं वसूली कर रहे है।भाजपा विधायक गुरदीप शाहपीनी एवं पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में सिंचाई मंत्री रहे डॉ रामप्रताप सहित अन्य भाजपा नेताओं के इस तरह के किसान विरोधी बयानों के बाद संगरिया,हनुमानगढ़,पीलीबंगा सहित पूरे इलाके के किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया जिसके चलते आज हनुमानगढ़ जंक्शन की धान मंडी में इलाके के हजारों किसान एवं मजदूर इकट्ठा हुए और किसानों ने यह चेतावनी दी कि भाजपा विधायक गुरदीप शाहपीनी एवं पूर्व मंत्री डॉक्टर रामप्रताप किसानों से माफी मांगे अन्यथा किसानों का भारी विरोध झेलने के लिए तैयार रहें।आक्रोश रैली से पूर्व आयोजित विशाल किसान जनसभा में इलाके के हजारों किसानो ने फैसला लिया कि भाजपा के पूर्व मंत्री डॉक्टर रामप्रताप एवं भाजपा विधायक गुरदीप शाहपीनी का गांव-गांव गली गुवाड़ मोहल्लों में किसानों द्वारा काले झंडे दिखाकर विरोध किया जाएगा एवं घेराव किया जाएगा,और ना ही इन्हे गांवो में घुसने दिया जाएगा,और जब तक संगरिया के भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री किसानों से माफी नहीं मांग लेते तब तक किसानों का यह विरोध व्यापक स्तर पर निरंतर जारी रहेगा और नहीं तो पवित्र किसान आंदोलन के लिए इस तरह की अनर्गल बयान बाजी का खामियाजा भुगतने के लिए भाजपा नेता तैयार रहें।हजारों की संख्या में हनुमानगढ़ जंक्शन की धान मंडी में तपती धूप के अंदर 4 घंटे तक किसान निरंतर डटे रहे किसानो की विशाल जनसभा को किसान नेता रामेश्वर वर्मा,किसान,नेता डॉ सौरभ राठौड़ हनुमानगढ़,किसान नेता रेशम सिंह मानुका,रघुवीर सिंह वर्मा,गुरुपरविंदर सिंह मान,लखबीर सिंह बराड़,राय साहब चाहर ने संबोधित करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार एवं स्थानीय भाजपा नेताओ पर तीखा निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अंबानी-अडानी सहित अन्य कारपोरेटो की गोद में बैठ कर पवित्र किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए उच्च स्तर से लेकर के निम्न स्तर तक भांति-भांति की साजिशे निरंतर रच रही है,लेकिन भाजपा और भाजपा नेताओं की इस तरह की साजिशों का देश के किसानों ने मुंह तोड़ जवाब दिया है वही उन्होंने कहा कि अब तो भाजपा में आंदोलनरत लाखों किसानों के लिए अनर्गल बयानबाजी करने की होड़ लगी हुई है लेकिन देश का किसान भाजपा के नेताओं को निरंतर मुंहतोड़ जवाब दे रहा है वही अब संगरिया के भाजपा विधायक गुरदीप शाहपीनी एवं पूर्व मंत्री डॉ रामप्रताप सहित भाजपा के नेताओं के द्वारा जो किसानों के लिए अनर्गल बयानबाजी की गई है उससे आक्रोशित इलाके के किसान मजदूरों ने इन भाजपा नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।