गोगा जी का भरा मेला हजारों श्रद्धालुओं ने टेका मत्था बच्चों ने लिया झूलों का आनंद

0
334

हनुमानगढ़। अब मेरा जाहर बाबा आवेगा, नीले घोड़े पर चढ़कर, दुनिया मारे ताने आदि भजनों पर झूमे श्रद्धालु मौका था। गांव डबली राठान में धाम गोगा जी महाराज का जागरण गोगामेड़ी क्लब द्वारा 44 वां वार्षिक मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने मत्था टेकर खुशहाली की कामना की। भगत अरविंद मेघवाल ने बताया कि गोगामेड़ी धाम पर पहले श्राद्ध को बाबा का एक दिवसीय मुख्य मेला भरता है इसमें राजस्थान, पंजाब, हरियाणा से हजारों श्रद्धालु अपनी मन्नतें लेकर धोक लगाते हैं। अरविंद बताते हैं कि इस मौके पर रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। जागरण की शुरुआत भाजपा नेता अमित सहू , दीपक खाती, पूर्व सरपंच बाले खां सरपंच बेयंत कौर, भगत दर्शन, श्रवण नोखवाल,भगत देवीलाल बावरिया, महावीर भांभू वाली ढाणी, भगत कालूराम आदि ने गोगा जी महाराज समक्ष ज्योत प्रज्वलित कर की। तेजा खेड़ा हरियाणा की प्रकाश एंड पार्टी व मदन निंबाराम एंड पार्टी मोकलसर के भजनों ने श्रद्धालुओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया, वही लालगढ़ की सोनी झांकी ग्रुप ने जाकर दिखाकर भक्तों को भाव विभोर कर दिया। मंदिर में विद्युत रोशनियों से सजावट की गई वहीं बच्चों को मनोरंजन के लिए मेले में झूले आदि आकर्षण का केंद्र रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।