हनुमानगढ़। क्षेत्र में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि के कारण हजारों एकड़ फसलें तबाह हो चुकी है। आम आदमी पार्टी युथ विंग के प्रदेशाध्यक्ष अनुराग बराड़ ने मुख्यमत्री राजस्थान को पत्र लिखकर किसानों को फसलों में हुए खराबे का आर्थिक मुआवजा जल्द से जल्द देने की मांग की है। प्रदेशाध्यक्ष अनुराग बराड़ ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के चलते किसानों की छह माह की मेहनत बिल्कुल तबाह हो गई है। उन्होने कहा कि लगभग क्षेत्र में ओलावृष्टि हुई है और तेज बारीश हुई है जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है। उन्होने बताया कि अधिकांश रक्बे में खड़ी कपास व नरमे की फसल सबसे अधिक खराब हुई है। उन्होने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रभावित क्षेत्र का तुरन्त सर्वे करवाकर किसानों को तुरन्त मुआवजा दिया जाये जिससे कि किसानों को राहत मिले।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।