नई दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कल दिल्ली में अपनी पुस्तक ‘द कोएलिशन ईयर्स: 1996-2012’ का उद्घाटन किया। इस किताब में कई ऐसे चौंकाने वाले खुलासे किए है। जो एकबार के आपको हैरानी में डाल देंगे।
प्रणब मुखर्जी ने 2012 में राष्ट्रपति चुनाव के समय का हवाला देते हुए लिखा है कि दो जून को उनकी सोनिया के साथ बैठक थी। इस बैठक में सोनिया गांधी से पार्टी से लेकर सरकार तक हर मुद्दे पर उनकी चर्चा हुई। बैठक में यूपीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों पर भी बातचीत हुई। इस बातचीत के दौरान सोनिया गांधी ने कहा, “प्रणब जी, आप सबसे काबिल उम्मीदवार हैं लेकिन सरकार चलाने में आपकी बेहद अहम भूमिका है, जिसे आपको नहीं भूलना चाहिए। क्या आप कोई विकल्प सुझाएंगे।”
प्रणब मुखर्जी ने लिखा है कि बैठक में सोनिया गांधी से हुई बातचीत से उन्हें ऐसा लगा कि वो मनमोहन सिंह को यूपीए का राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाना चाहती हैं। मैंने सोचा कि अगर वो मनमोहन सिंह को राष्ट्रपति उम्मीदवार चुनती हैं तो शायद मुझे प्रधानमंत्री के लिए चुनें। मैंने इस तरह की कुछ बातें सुनी थीं कि वो कुछ ऐसा सोच रही हैं।
इस पुस्तक के उद्घाटन में पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री बनने के मामले में उनके पास तो कोई विकल्प ही नहीं बचा था तथा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इस बात को अच्छी तरह जानते थे। डॉ. सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति को प्रतिष्ठित एवं जिंदादिल सांसद एवं कांग्रेस जन के रूप में याद करते हुए कहा कि पार्टी में हर कोई उनसे जटिल एवं मुश्किल मुद्दों के हल की उम्मीद करते थे।
मनमोहन ने वर्ष 2004 में अपने प्रधानमंत्री बनने का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में चुना और प्रणबजी मेरे बहुत ही प्रतिष्ठित सहयोगी थे। उन्होंने कहा, मुखर्जी के पास यह शिकायत करने के सभी कारण थे कि मेरे प्रधानमंत्री बनने की तुलना में वह इस पद प्रधानमंत्री के लिए अधिक योग्य हैं… पर वह इस बात को भी अच्छी तरह से जानते थे कि मेरे पास इसके अलावा कोई विकल्प नहीं था। इस बात पर कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेसी नेता हंस पड़े।
मनमोहन ने मुखर्जी के साथ अपने संबंधों को याद करते हुए कहा कि वह 1970 के दशक से ही उनके साथ काम कर रहे हैं। डॉ. सिंह ने कहा कि वह दुर्घटनावश राजनीति में आए जबकि मुखर्जी एक कुशल एवं मंजे हुए राजनीतिक नेता हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री रहने के दौरान सरकार को जब भी किसी जटिल मुद्दे का हल निकालना होता था तो मंत्री समूह का गठन किया जाता था और अधिकतर जीओएम की अध्यक्षता उस समय मुखर्जी ही कर रहे होते थे।
वहीं, इस अवसर पर मुखर्जी ने कहा कि उन्होंने इस पुस्तक में राजनीतिक कार्यकर्ता की नजर से 1996-2004 तक की लंबी राजनीतिक यात्रा को समझाने एवं समीक्षा का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि उन्हें संसद में लंबा अनुभव रहा है और उन्हें संसद में देश के कई बड़े नेताओं को सुनने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक किसी इतिहासकार की नजर से नहीं बल्कि एक राजनीतिक कार्यकर्ता के नजर से लिखी गई है। उन्होंने कहा कि 1996 से लेकर 2004 के बीच पुस्तक में देवगौड़ा सरकार, गुजराल सरकार, वाजपेयी सरकार और मनमोहन सरकार के कामकाज का ब्यौरा दिया गया है।
आपको बता दें मुखर्जी के इस कार्यक्रम में मनमोहन के साथ माकपा नेता सीताराम येचुरी, भाकपा नेता सुधाकर रेड्डी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, द्रमुक नेता कानिमोई मंच पर मौजूद थे। उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे।
अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें:
- बिना इंटरनेट के इस्तेमाल करें Whatsapp, बस करना फोन के साथ ये छोटा सा काम
- इस ऐप के जरिए सुन पाएंगे दूसरे फोन की SECRET बातें
- Mail-Order Bride ऐसी वेबसाइट जहां लोग खरीदते हैं बीवियां..!
- अब शरीर से अलग करने के बाद भी 12 घंटे तक धड़कता रहेगा दिल
- Shocking: जैकी चेन की बेटी है लेस्बियन, सोशलमीडिया पर किए पिता को लेकर खुलासे
- गुजराती नहीं आने के चक्कर में महिला टायलेट में घुसे राहुल गांधी
- राजस्थान की इस लड़की की हिम्मत को सलाम, फेसबुक से सबूत जुटाकर खोला पति का राज
- Video: आपके सपनों को सजाने आ रही है ‘तुम्हारी सुलू’
- JNU के गुस्साए छात्रों ने खोला गुरिल्ला ढाबा, लिखा ‘हम हैं उल्लू’
- गौरी लंकेश मर्डर केस में पुलिस ने 3 संदिग्धों के स्केच जारी किए
- चार कैमरे वाले Honor 9i की कीमत जानकर खुश हो जाएगा आपका दिल
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)