हनुमानगढ़। श्रीगौशाला सेवा समिति हनुमानगढ़ की बैठक शनिवार को जंक्शन नई धान मण्डी में अध्यक्ष इन्द्र हिसारिया की अध्यक्षता में समपन्न हुई। बैठक में इस वर्ष जन्माष्टमी कार्यक्रम को धूमधाम से मनाने पर चर्चा की गई। सभी सदस्यों द्वारा सहमति से इस वर्ष श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाने की सहमति ली गई। अध्यक्ष इन्द्र हिसारिया ने बताया कि इस वर्ष आयोजित होने वाले श्री कृष्ण जन्मोत्सव में खास बात यह होगी कि यह भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समय शुरू होगा। उन्होने बताया कि 18 अगस्त को रात्रि 9 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा और रात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के अवसर पर ढोल नगाड़ों की थाप पर नाच गाना होगा और बाबा का भव्य केक काटा जायेगा। उन्होने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम रात्रि 12 बजे से शुरू होकर प्रभु इच्छा तक चलेगी। उन्होने बताया कि इस वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी न मनाकर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव इसी कारण से मनाया जा रहा है कि बाबा के जन्म के सही समय पर ही भक्जन उत्सव मनाकर आनंद उठा सके। उक्त आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों में अलग अलग जिम्मेवारियां सौंपी जा चुकी है। बैठक में इन्द्र हिसारिया, गोपाल जिन्दल, बीरबल जिन्दल, वीरेन्द्र गोयल बब्बी भटटेवाले, मनीष बत्तरा, मुकेश महर्षि, लवली चावला, सौरभ जिन्दल, महावीर जांगिड़, रामकुमार, शिवभगवान ढुढाणी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं