ये है सच: राजस्थान के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर आनंदपाल के एनकाउंटर!

0
906

सोशल मीडिया पर तेजी से कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें राजस्थान के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर की है। दरअसल, गोलियों से छलनी और पिस्टल से लैस जिस युवक के शव की फोटो व वीडियो सोशल  मीडिया पर वायरल हुए।

उसके चेहरे पर बढ़ी हुई काली ढ़ाढ़ी और हुलिया कुछ-कुछ कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल से मिल रहा है। इस वजह से सोशल  मीडिया पर लोगों ने इसे आनंदपाल समझ लिया और एनकाउंटर की भ्रामक खबरें फैला दी।

अफवाह की चपेट में सिर्फ आमजन ही नहीं बल्कि पुलिस विभाग के कई अफसर व कर्मचारी भी भ्रम में पड़ गए और एक दूसरे को व्हाट्सअप पर फोटो व वीडियो भेजकर एनकाउंटर की खबरों का सच जानने में लगे रहे। राजस्थान पुलिस के अधिकारियों ने आनंदपाल के नागौर में एनकाउंटर होने की खबरों को भ्रामक बताते हुए इसे महज अफवाह बताया है।

सूत्रों के मुताबिक आनंदपाल के एनकाउंटर के नाम से वायरल हुए यह फोटो व वीडियो 50 हजार रुपए के ईनामी मोस्टवांटेड सुरेंद्र ग्योंग के शव का होने का दावा किया जा रहा है। जिसका हरियाणा में करनाल—कैथल पुलिस ने शनिवार दोपहर को एनकाउंटर कर मार गिराया। पुलिस से बचने के लिए सुरेंद्र ने सरदार का वेश बना रखा था। सुरेंद्र के खिलाफ चार राज्यों में हत्या, लूट व अपहरण और फिरौती के कई मामले दर्ज है।

untitled-102_1491695

प्राप्त जानकारी अनुसार मोस्ट वांटेड अपराधी सुरेंदर ग्योंग हुलिया बदल कर होंडा सिटी गाडी से राहड़ा गांव जा रहा था। करनाल सीआईए पुलिस और कैथल पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान जब गाड़ी को रुकने के लिए इशारा किया गया तो सुरेंद्र ग्योंग ने वाहन की गति तेज कर दी। साथ ही, बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई सुरेंद्र को ढेर कर दिया।

उल्लेखनीय है कि सुरेंद्र ग्योंग की अपराध की दुनिया में वर्ष 1999 में हत्या, डकैती व अपहरण से कदम रखी। करीब सात साल कैथल में इसका पूरा आतंक रहा। पहले यह कृष्ण पहलवान के साथ मिलकर अपराध चलाता था। पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों गुटों में अनबन हो गई। इसके बाद इनका गैंग दो गुटों में बंट गया। इसी रंजिश के चलते ही सुरेंद्र ग्योंग गुट ने पुराने बस अड्डा के सामने कृष्ण पहलवान की हत्या कर दी। हत्या के बाद शहर में सुरेंद्र ग्योंग की दहशत ज्यादा हो गई।

उसने अपराध के दुनिया के एक गैंगस्टर को मौत के घाट उतार दिया था। उसके बाद सुरेंद्र ग्योंग की फिरौती का धंधा भी खूब चला। बताया जाता है कि कैथल व आसपास के करीब 40 व्यापारी, डॉक्टरों से उसने फिरौती में रकम की उगाही भी की। उसके बाद पत्रकार परमानंद की हत्या भी इसी गुट ने की।

इन्हें भी पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)