हनुमानगढ़। गुरूवार को देवशयनी एकादशी के अवसर पर जंक्शन गंगानगर फाटक के पास श्रीबालाजी युवा सेवा समिति द्वारा राहगीरों के लिए मीठे पानी की छबीले लगाई गई। श्रीबालाजी सेवा समिति अध्यक्ष जगदीश राठी, अनुज जिन्दल, श्यामलाल आहुजा, लवली उपवेजा व रूलीचंद बंसल की प्रेरणा से श्रीबालाजी युवा सेवा समिति के सदस्यों ने छबील लगाकर गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने का काम किया है। वीरवार को एकादशी के अवसर पर सैकडों लोगों ने छबील पर मीठा पानी पीकर अपनी प्यास बुझाई। समिति के आशु अग्रवाल ने बताया कि श्रीबालाजी सेवा समिति द्वारा समय समय पर एकादशी के अवसर पर छबील लगाने का काम करते हैं।
इस वर्ष से श्रीबालाजी युवा सेवा समिति ने इनकी प्ररेणा से छबील लगाने की सेवा शुरू की है। उन्होने बताया कि एकादशी पर छबील लगाने से पुण्य की प्राप्ति होती है। सभी समिति ने सदस्यों ने एकादशी पर मिलजुल कर इस कार्य को संपन्न करने का संकल्प लिया। इस मौके पर आशु अग्रवाल,गर्व, पवन राठी, किरण गोयल मंजू राठी, आशा बंसल, नन्नू, मंजू, वंदना शर्मा, साहिल गोयल,किंशु ,अंकुर बंसल, सुरेन्द्र राठी, दीपक गोयल, किशन सोनी, कृष्णलाल, सन्नी गोयल व अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।