तीसरा विशाल भंडारा पंचायत समिति के आगे बीआर केटर्स से रवाना हुआ

0
240

हनुमानगढ़। बाबा रामदेव सेवा समिति हनुमानगढ़ द्वारा तीसरा विशाल भंडारा पंचायत समिति के आगे बीआर केटर्स से रवाना हुआ । उक्त भंडारे को पूर्व सभापति पवन अग्रवाल, फुडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संतराम जिंदल, पार्षद अर्चित अग्रवाल ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना कर बाबा के जयकारों के साथ भंडारे को रवाना किया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष राजीव गोयल ने बताया रामदेवरा पैदल जाने वाले यात्रियों के लिए यह तीसरा विशाल भंडारा रामदेवरा से 11 किलोमीटर पहले लिंक रोड पर दूधली गांव के घुड़साल मंदिर पर लगाया जाता है। इसमें हजारों की संख्या में रामदेवरा जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए निशुल्क भोजन, नहाने, मेडिकल, नाश्ता चाय पानी एवं ठहरने की व्यवस्था की जाती है ।

उन्होंने बताया इस भंडारे में 2 ट्रक व 4 टाटा एस से खाद्य सामग्री लेकर 80 सेवादारों का पहला जत्था आज रवाना हुआ, जो लगभग 8 दिन तक दिन-रात पैदल यात्रियों की सेवा करेगा, यह भंडारा हनुमानगढ़ क्षेत्र के भक्तों द्वारा जन सहयोग से लगाया जाता है।  इस मौके पर अश्वनी अग्रवाल, मोहन ठठेई, नीटू गक्खड़ अल्पना, अशोक चाचाण, मोहम्मद यूनिस लिशु खां, विक्की किशनपुरा, सोनू मुंजाल, कुलदीप, महावीर, पन्नू, नत्थू सिंह गौड़, सुनील कुमार, टीटू अरोड़ा, रवी गर्ग बाबा, संतोष स्वामी, सेतु पुरी, अशोक पुरी, सोहन, प्रेम, सन्नी, सुनील सुथार, संजय, सोनू अबोहर, दलीप, मैनपाल आदि ने सहयोग किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।