तीसरा गरबा महोत्सव 11 अक्टूबर को

0
93

हनुमानगढ़। नवरात्री के तहत हनुमानगढ़ में तीसरा गरबा महोत्सव 11 अक्टूबर को हनुमानगढ़ के राजवी पैलेस में आयोजित होगा। उक्त आयोजन के तहत निशुल्क गरबा व डांडिया प्रशिक्षण का आयोजन टाउन के राजवी पैलेस में किया गया। आयोजन समिति सदस्य सुरूचि मदान ने बताया कि उक्त आयोजन में विशेष रूप से हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा शिरकत करेगे। उन्होने बताया कि उक्त आयोजन के तहत निशुल्क डांडिया व गरबा का प्रशिक्षण उत्कृष्ट प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि उक्त गरबा महोत्सव भव्य रूप से आयोजित होगा। उन्होने बताया कि उक्त आयोजन का मुख्य उद्देश्य हमारे परम्परागत त्यौहारों को कायम रखते हुए संस्कृति को युवा पीढ़ी को अवगत करवाना है। उन्होने बताया कि उक्त कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिलेभर से महिलाएं व पुरूष आवेदन कर रहे है। उन्होने कहा कि इस तरह का हनुमानगढ़ में पहला आयोजन हो रहा है, इसको लेकर शहरवासियों में भारी उत्साह है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।