मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के केसरपुरा में चोरों ने बोला धावा

680

संवाददाता भीलवाड़ा। केसरपुरा गांव में बीती रात को भोलू पिता गोकुल जाट के घर में चोरी हुई रोड़ की तरह से बाहर से झगले को काट कर अंदर गए जो कि उस कमरे में कोई नहीं था सभी दूसरे कमरे में सो रहे थे उस कमरे से पलंग में से भोलू पिता गोकुल की पत्नी प्रेम देवी की करगति वह पोती के पायजम ले गए सुबह प्रेम देवी जब कमरे में गई तब पता चला कि उनके घर में चोरी हो गई है सामान बिखरा हुआपड़ा प्रेम देवी सामान को बिखरा हुआ देखकर एकदम टेहरी सी रह गई
उन्होंने होने पलंग को देखा तो उनका सामान बिखरा हुआ था उसमें उनके पाइजम वह करगति नहीं मिली
वहीं दूसरी ओर मदन जाट के घर पर आने से पहले चोरों ने चारों और जाली हो रही है उनको कांटा फिर वहां जाग हो गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।